सुल्तानपुर: बारिश पर आस्था पड़ी भारी, पांडेयबाबा मेला में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

जयसिंहपुर/ सुलतानपुर, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के दशहरा पर्व पर लगने वाला पूर्वांचल का ऐतिहासिक पाण्डेयबाबा मेला शुरू हो गया है। सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बाद भी पाण्डेयबाबा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु बाबा का जयकारा लगा रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न …
जयसिंहपुर/ सुलतानपुर, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के दशहरा पर्व पर लगने वाला पूर्वांचल का ऐतिहासिक पाण्डेयबाबा मेला शुरू हो गया है। सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बाद भी पाण्डेयबाबा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु बाबा का जयकारा लगा रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से सुबह के समय श्रद्धालुओं को मुसीबत का सामना करना पड़ा। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह स्वयं स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं।
सदर विधानसभा के मोतिगरपुर विकास क्षेत्र में लगने वाले पाण्डेयबाबा के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। भोर से ही श्रद्धालु मेला परिसर में कड़ाही दे रहे हैं। बड़ी संख्या में मेलार्थी चौरा स्थल पहुंचकर दूध, कौड़ी, बताशा व अनाज चढ़ाकर सुख और समृद्धि की प्रार्थना करते दिखे। बारिश की वजह से दर्शनार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके उनकी आस्था में कोई कमी नही दिख रही।
मेलार्थियों के सहयोग के लिए राजनीतिक पार्टियों ने शिविर लगा रखा है। मान्यता है कि पाण्डेयबाबा धाम में अनाज चढ़ाने से वृद्धि होती है। इसके अलावा लोग दूध और कौड़ी भी चढ़ाते हैं। जिससे उनके पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे। मेले में आने वाले लोग लाठी खरीद कर घर ले जाते हैं। प्रशासन ने जाम की समस्या ने निपटने के लिए मोतिगरपुर के पास रूट डायवर्जन किया है। बैरिकेडिंग कर कादीपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को दोस्तपुर मार्ग से भेजा जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है। अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। हालांकि बारिश के चलते मेला स्थल पर पानी भर गया है जिसके चलते दुकानदारों के साथ-साथ दर्शनार्थियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें-पीलीभीत: बारावफात जुलूस को लेकर अमखेड़ा में तनाव के हालात, SDM और CO पहुंचे गांव