यू-ट्यूबर्स के लिए खास खबर, Youtube में जुड़ने वाला है ये बड़ा फीचर्स, अब लंबी वीडियो…

यू-ट्यूबर्स के लिए खास खबर, Youtube में जुड़ने वाला है ये बड़ा फीचर्स, अब लंबी वीडियो…

नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube में अब आपको कमाल का फीचर्स मिलने वाला है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स लंबी वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं। दरअसल, यूट्यूब लंबी वीडियो को Youtube Shorts में बदलने के लिए एडिटिंग टूल लाने वाला है। इस टूल को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध …

नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube में अब आपको कमाल का फीचर्स मिलने वाला है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स लंबी वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं। दरअसल, यूट्यूब लंबी वीडियो को Youtube Shorts में बदलने के लिए एडिटिंग टूल लाने वाला है। इस टूल को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध किया जाएगा। Youtubeने इस नए फीचर को Edit into a Short नाम दिया है।

Youtube ने इस फीचर्स की घोषणा करते हुए कहा कि इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अपने डिवाइस से अपने मौजूदा लंबी यूट्यूब वीडियो को 60 सेकंड की शॉर्ट्स में बदल सकते हैं। इस फीचर्स से यूजर्स टेक्स्ट, फिल्टर के साथ अपनी फोन गैलेरी की वीडियो और फोटो को भी शॉर्ट्स में एड कर सकते हैं। यूट्यूब के अनुसार यह अपडेट यूजर्स को उनके क्लासिक कंटेंट में नई जान फूंकने और उनके वीडियो स्ट्रीमिंग के एक्सपीरियंस में बदलाव करेगा और यूजर्स का समय भी बचेगा।

यूट्यूब के अनुसार यूजर्स इस फीचर्स का इस्तेमाल करके वीडियो शूट भी कर सकते हैं। हालांकि यूजर्स केवल अपनी ही वीडियो को शॉट्स में एडिट कर सकते हैं। यूजर्स किसी अन्य क्रिएटर की वीडियो को एडिट कर शॉट्स का यूज नहीं कर पाएंगे। वीडियो से बनाए गए शॉर्ट में पूरी वीडियो भी लिंक हो जाएगी, जिससे शॉर्ट देखने वाले व्यूअर्स मूल वीडियो भी देख सकेंगे।

आपको बता दें कि हर महीने 1.5 बिलियन से अधिक लोग यूट्यूब शॉर्ट्स देखते हैं। जबकि यूट्यूब शॉर्ट्स को व्यूअर्स की बात करें तो एक दिन में यूट्यूब शॉर्ट्स को करीब 3 बिलियन यानी 300 करोड़ बार देखा जाता है। यूट्यूब अकेले भारत में ही 46.7 करोड़ लोग यूट्यूब वीडियो देखते हैं।

यह भी पढ़ें- कम हुई Meta की कमाई, चीनी कंपनियों की वजह से घाटा झेल रही Facebook

ताजा समाचार

वायु सेना और सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी 
बाराबंकी: रोजेदार मुस्लिमों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज, सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर
सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज
बाराबंकी: वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डिप्टी सीएमओ निलंबित...डायग्नोस्टिक सेंटर लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत  
बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया