कम हुई Meta की कमाई, चीनी कंपनियों की वजह से घाटा झेल रही Facebook

कम हुई Meta की कमाई, चीनी कंपनियों की वजह से घाटा झेल रही Facebook

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया में Facebook एक-तरफा राज करती है। समय के साथ फेसबुक को टक्कर देने के लिए और भी कंपनियों ने बाजार में दस्तक दी है। लेकिन फेसबुक हमेशा से अपनी पॉजिशन होल्ड किए हुए है। अब फेसबुक लवर्स को ये खबर चौंका सकती है। क्योंकि अब जो नई रिपोर्ट सामने आई …

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया में Facebook एक-तरफा राज करती है। समय के साथ फेसबुक को टक्कर देने के लिए और भी कंपनियों ने बाजार में दस्तक दी है। लेकिन फेसबुक हमेशा से अपनी पॉजिशन होल्ड किए हुए है। अब फेसबुक लवर्स को ये खबर चौंका सकती है। क्योंकि अब जो नई रिपोर्ट सामने आई है उससे पता चला है कि अन्य कई सोशल मीडिया कंपनियों ने फेसबुक को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है।

कांटे की टक्कर को देखते हुए फेसबुक की ऐड सेल्स भी काफी प्रभावित हुई है। रिजल्ट आने के बाद से कंपनी के शेयर भी 4.6% तक गिर गए हैं। साथ ही मेटा का तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 26 अरब डॉलर पहुंच गया है। जबकि पहले मेटा का रेवेन्यू 28.8 अरब डॉलर था। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है कि रेवेन्यू घटने के पीछे क्या कारण हैं। लेकिन अभी जो सामने आया है कि रेवेन्यू घटने के पीछे अन्य कंपनियों के मार्केट में आना है।

अगर हम पिछले साल की तिमाही के आंकड़ों पर नजर डालें तो अलग आंकड़े निकलकर सामने आते हैं। क्योंकि पिछले साल तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 29.1 अरब डॉलर था। हालांकि फेसबुक के यूजर्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। यूजर्स के मामले में तो कंपनी ने ग्रो ही किया है। डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.97 अरब पहुंच गई है। लेकिन ऐड सेल्स के मामले में जरूर मोटा पिछड़ गया है। ऐसा होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं।

अब अगर मार्केट के हालात को देखें तो मेटा के मुकाबले अन्य कंपनियों ने भी एंट्री कर ली है। इससे सोशल मीडिया यूजर्स जरूर विभाजित हो गए हैं। अन्य कंपनियों के आने के बाद ऐड्स भी विभाजित हो गए हैं। बाजार में अलग-अलग कंपनियां आने के बाद ऐड्स भी बंट चुके हैं। ऐसे में मेटा के पास ऐड्स की संख्या भी कम हुई है। ऐड्स कम होने की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में भी कमी देखी गई है। हालांकि कंपनी ने उम्मीद की है ये बहुत जल्दी बढ़ भी जाएगी।

ये भी पढ़ें- अब मेप देखने का बदल जाएगा अंदाज, भारत में लॉन्च हुआ, Google Street View, जानें खासियत