सीतापुर: शहर के लालबाग स्थित पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

सीतापुर। शहर के सबसे व्यस्ततम और प्रमुख लालबाग चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप में गुरुवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग पर आनन फानन में काबू पा लिया गया एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जाता है कि लालबाग स्थित पेट्रोल पंप पर टैंकर से पेट्रोल उतर रहा था। इसी बीच अज्ञात …
सीतापुर। शहर के सबसे व्यस्ततम और प्रमुख लालबाग चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप में गुरुवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग पर आनन फानन में काबू पा लिया गया एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जाता है कि लालबाग स्थित पेट्रोल पंप पर टैंकर से पेट्रोल उतर रहा था। इसी बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में आग को काबू में कर लिया गया। जिससे कोई बड़ा हादसा नही हो पाया। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। खबर बातें ही कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें; बरेली: मनरेगा के कार्यों में मिलीं खामियां, लगाई फटकार