शाहजहांपुर: यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद को आगे आए राज्य कर्मचारी, ज्ञापन सौंपा

शाहजहांपुर: यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद को आगे आए राज्य कर्मचारी, ज्ञापन सौंपा

शाहजहांपुर,अमृत विचार। यूक्रेन में फंसे लोगों को सुरक्षित लाने की मांग को लेकर राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ ने शनिवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि यूक्रेन देश में रूसी हमले से यहां के हालात खराब हैं। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने दिए गए …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। यूक्रेन में फंसे लोगों को सुरक्षित लाने की मांग को लेकर राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ ने शनिवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि यूक्रेन देश में रूसी हमले से यहां के हालात खराब हैं।
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि यूक्रेन पर हुए हमले के कारण भारत से विभिन्न डिग्री के लिए गए छात्रों के सामने विषम परिस्थितियां हैं। वह सभी डर के माहौल में हैं। उनको खाने-पीने व रहने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे बुरा हाल उनके परिवार का है, जो बच्चों के भविष्य व देशहित में अपनी जमीन जायदाद, जीवन भर की जोड़ी गई रकम से उनको युक्रेन में पढ़ाई के लिए भेजा है। लेकिन देशों की राजनीतिक लड़ाई में उन परिवार वालों को न तो रात में नींद आ रही है और न ही उनका दिन कट रहा है। यहीं नहीं कई परिवार इतने सदमे में है कि उनके घरो में चूल्हे भी नहीं जल रहे है।

सबसे भयावाह स्थिति बच्चों के माताओं की है जब से उन्होंने युद्ध के समाचार सुने है। लगातार उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। युक्रेन में फंसे बच्चे जिन्होंने कभी भारत में युद्ध की स्थिति नहीं देखी आज उन्हें सायरन, गोलो की आवाजे लोगों की चीख पुकार की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी भारतीय बच्चे अपने परिवार वालों को लगातार अपने खुश होने का दिलासा दे रहे हैं।

ज्ञापन के माध्मय से कर्मचारियों ने मांग कि है भारत के जो लोग यूक्रेन में फंसे हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित लाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ के नरेंद्र देव, पंकज सिंह, नावेद खान आदि ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
संबंधित जानकारी आदि दे सकते हैं
गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एडीएम फाइनेंस को बनाया गया नोडल

शाहजहांपुर
यूक्रेन में हुए हमले के तीन दिन बाद वहां फंसे विद्यार्थियों और जिले के लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि अगर किसी परिवार का कोई भी सदस्य वहां फंसा है तो वह इन नंबरों पर सूचना दें, ताकि उसकी मदद की जा सके। जिले के कितने लोग वहां फंसे हैं, इसका डाटा जिला प्रशासन के पास नहीं है, लेकिन प्रशासन का दावा है, जो भी फंसे हैं, उनसे जल्द संपर्क कर हर संभव मदद की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया और एडीएम फाइनेंस गिरिजेश कुमार चौधरी को नोडल अफसर बनाया गया। यूक्रेन से संबंधित जो भी सूचनाएं या गतिविधियां होगी, नोडल अधिकारी के स्तर से होगी।

इन नंबरों पर दे सूचना
9454417598- एडीएम फाइनेंस गिरिजेश चौधरी-
05842-222221-दूरभाष-
05842-223341-फैक्स

50 से अधिक लोग यूक्रेन में फंसे
यूक्रेन में कितने लोग फंसे है, अभी तक जिला प्रशासन के पास इसका आंकड़ा नहीं है, लेकिन पशु विभाग में तैनात जियाउद्ददीन अंसारी का दावा है कि जनपद के करीब 50 लोग वहां फंसे हैं। किसी का बेटा है तो किसी के पिता व पति। यूक्रेन में हुए हमले के बाद सभी परिवार परेशान है।

जिले के कितने लोग यूक्रेन में फंसे हैं, इसका अभी डाटा नहीं है। हां 14 लोगों की जानकारी हुई है, जिसमें कुछ लोग अपने घर भी पहुंच गए हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अगर किसी परिवार का कोई भी सदस्य यूक्रेन में फंसा है तो वह हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकता है। प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
—गिरिजेश चौधरी, अपर जिला अधिकारी(फाइनेंस)