शाहजहांपुर: चारधाम टूर यात्रा के सस्ते पैकेज का झांसा देकर 3.5 लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर/ तिलहर, अमृत विचार। चार धाम टूर यात्रा के सस्ते पैकेज का झांसा देकर 3 लाख 95 हजार रुपये ठगने के मामले में मां बेटे के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कानपुर के काकादेव गीता नगर छपेड़ा पुलिया निवासी विमल गुप्ता ने तिलहर के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी चिराग गुप्ता पुत्र कमल …
शाहजहांपुर/ तिलहर, अमृत विचार। चार धाम टूर यात्रा के सस्ते पैकेज का झांसा देकर 3 लाख 95 हजार रुपये ठगने के मामले में मां बेटे के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कानपुर के काकादेव गीता नगर छपेड़ा पुलिया निवासी विमल गुप्ता ने तिलहर के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी चिराग गुप्ता पुत्र कमल किशोर गुप्ता और उसकी मां राखी गुप्ता के खिलाफ ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि वह अपने रिश्तेदार तिलहर के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी चिराग गुप्ता के यहां दो माह पहले गया था। इस दौरान चिराग गुप्ता ने उन्हें बताया कि वह टूर और ट्रेवल्स का व्यापार करता है। इस दौरान चिराग ने चार धाम यात्रा, लेह लद्दाख यात्रा और जम्मू कश्मीर भ्रमण के सस्ते पैकेज का प्रस्ताव बताते हुए खुद को थॉमस कुक ट्रैवल कंपनी का एजेंट बताया। विमल ने कहा है कि उसने यह प्रस्ताव अपने मित्रों और रिश्तेदारों को बताया और उन्हें यह प्रस्ताव पसंद आया।
जिसके बाद उसके मित्र और रिश्तेदार शिवम चोपड़ा, अवधेश कुमार, राजलक्ष्मी गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता, आरके पांडे, अश्वनी ओमर, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार और विनय मित्तल सभी 9 लोगों ने अपने अपने खातों के यात्रा पैकेज के लिए चिराग गुप्ता और उसकी मां राखी गुप्ता के संयुक्त बैंक अकाउंट में 3.95 लाख रुपये भेज दिया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 27 मई को जब चिराग गुप्ता से पैकेज की जानकारी ली, तब चिराग ने पैकेज देने से इनकार कर दिया। जब पैसा मांगा तब पैसा भी देने से मना कर दिया। आरोप है कि मां बेटे दोनों ने एक राय होकर मित्रों और रिश्तेदारों से ठगी की। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: केंद्र की तीन के बजाय आठ साल की उपलब्धियां गिना गए खन्ना