राजस्थान के सात उपजिला अस्पतालों को जिला अस्पताल बनाया

राजस्थान के सात उपजिला अस्पतालों को जिला अस्पताल बनाया

जयपुर। राजस्थान सरकार ने सात उपजिला अस्पतालों का उन्नयन (अपग्रेड) कर इन्हें जिला अस्पताल बना दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा-2022 के अनुरूप यह निर्णय लिया गया। मंत्री ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट, अलवर के बहरोड़, राजसमंद के नाथद्वारा, नागौर के डीडवाना, चूरू के …

जयपुर। राजस्थान सरकार ने सात उपजिला अस्पतालों का उन्नयन (अपग्रेड) कर इन्हें जिला अस्पताल बना दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा-2022 के अनुरूप यह निर्णय लिया गया। मंत्री ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट, अलवर के बहरोड़, राजसमंद के नाथद्वारा, नागौर के डीडवाना, चूरू के रतनगढ, झुंझुनूं के नवलगढ़ तथा चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय का जिला चिकित्सालय के रूप में उन्नयन किये जाने को मंजूरी दी गई है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि बजट घोषणा पर अमल करते हुए लालसोट, रतनगढ़ तथा निम्बोहड़ा के जिला चिकित्सालयों के लिए 50-50 बेड तथा बहरोड़ चिकित्सालय में 25 बेड की वृद्धि किये जाने की स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने बताया कि लालसोट, रतनगढ़, निम्बाहेड़ा, नवलगढ़ तथा बहरोड़ जिला चिकित्सालयों के लिए 149 अतिरिक्त पद स्वीकृत किये गये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि इन क्रमोन्नत जिला चिकित्सालयों में मानकों के अनुरूप स्टाफ की नियुक्ति के लिए कुल 149 पद मंजूर किये गये हैं।

यह भी पढ़ों- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,675 नए केस आए सामने, 31 मरीजों की मौत