लाउडस्पीकर विवाद पर भड़के संजय राउत, बोले- बीजेपी के लिए राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं

महाराष्ट्र। पिछले दिनों महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है। वहीं महाराष्ट्र में इस मामले को लेकर चल रही राजनीति अब अपने चरम पर आ पहुंची है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने लाउडस्पीर-अजान विवाद पर टिप्पणी करते हुए MNS प्रमुख …
महाराष्ट्र। पिछले दिनों महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है। वहीं महाराष्ट्र में इस मामले को लेकर चल रही राजनीति अब अपने चरम पर आ पहुंची है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने लाउडस्पीर-अजान विवाद पर टिप्पणी करते हुए MNS प्रमुख राज ठाकरे को महाराष्ट्र का ओवैसी बताया है। दरअसल, संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद पर बात करते हुए पहले बीजेपी पर हमला बोला फिर एमएनएस चीफ राज ठाकरे पर वार करते हुए कहा कि, बीजेपी के लिए राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं।
वहीं संजय राउत ने आगे कहा कि, जो काम उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने किया वहीं काम बीजेपी महाराष्ट्र में राज ठाकरे के जरिए करवाना चाहती है। वहीं संजय राउत के इस बयान के बाद सामना कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा दिखा. इस पोस्टर में लिखा है, आपने किसको ओवैसी बताया? संजय राउत आप अपना लाउडस्पीकर बंद करें। वहीं, जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर एमएनएस ने लगाया है या किसी और ने इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है।
इसे भी पढ़ें-
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 975 नए केस, 4 लोगों की मौत