संभल: नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी में युवक को धरा

संभल: नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी में युवक को धरा

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। एक युवक व उसके मां-बाप ने नौकरी दिलाए जाने के नाम पर कई युवाओं से लाखों रुपय ठग लिए। पीड़ित तीन युवकों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और वह कोतवाली ले आई, जहां उससे पूछताछ की गई। पीड़ित युवकों ने आरोपी मंदीप व उसके मां-पिता के खिलाफ …

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। एक युवक व उसके मां-बाप ने नौकरी दिलाए जाने के नाम पर कई युवाओं से लाखों रुपय ठग लिए। पीड़ित तीन युवकों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और वह कोतवाली ले आई, जहां उससे पूछताछ की गई। पीड़ित युवकों ने आरोपी मंदीप व उसके मां-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोहल्ला संस्कार वैली निवासी मंदीप ने तीन लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे जाने का मामला सामना आया है। इन्हीं में एक ठगी के शिकार तरुण कुमार निवासी मोहल्ला सीकरी गेट के अनुसार परिचित एक युवक ने आरोपी युवक के घर जाकर मिलवाया, जहां पहले से दो युवक बैठे हुए थे। आरोपी युवक ने अपनी मां से मिलवाया तो मां ने रेलवे में आठ लाख रुपये में क्लर्क की नौकरी दिलाए जाने की बात कही, जिसमें आधी रकम पहले और आधी नौकरी मिलने के बाद।

महिला ने रकम बैंक में ट्रांसफर करने की बात युवकों से कही। इनके शिकार हुए युवकों में पंचशील कालोनी निशांत ने सवा लाख रुपये, सीकरी गेट निवासी अनूप कुमार ने तीन लाख रुपये, जनपद रामपुर की तहसील शाहबाद के गांव ढकिया निवासी रूप बंसत छह लाख रुपये दे चुके हैं। इस बात को करीब एक वर्ष बीत गया। नौकरी भी लगी नहीं और रकम भी चली गई।

तकादा करने पर मां बेटे ने गाली-गलौज कर तीनों को धमकाया। पीड़ित युवकों ने कई बार पुलिस को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को तीन युवकों ने आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस बताए स्थान पर पहुंची और उसे पकड़ लाई। आरोपी युवक अपने आप को बेकसूर बताते हुए मां को आरोपी बता रहा था, जबकि उसकी मां नोयडा में रहती है। तरुण पुत्र ओमप्रकाश ने मनदीप व उसकी मां रक्षा रानी, पिता विवेक कुमार के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:- संभल: रेलवे महाप्रबंधक के चन्दौसी आगमन की तैयारी तेज