संभल: दुष्कर्म का आरोपी आरपीएफ जवान निलंबित

संभल: दुष्कर्म का आरोपी आरपीएफ जवान निलंबित

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर आई महिला ने यहां आरपीएफ जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। महिला के पति ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इस घटना से …

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर आई महिला ने यहां आरपीएफ जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। महिला के पति ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इस घटना से जीआरपी व आरपीएफ के में हड़कंप है, इसलिए दोनों के आला अधिकारी यहां थाने पहुंचे और जानकारी ली।

महिला के पति के अनुसार उसकी पत्नी 8 मई को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया था। इसी कारण घर से बिना बताए घर से चली आई थी। इसकी गुमशुदगी 9 मई को थाना मझोला में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस पत्नी को हरिद्वार हर की पौड़ी के पास से 11 मई को बरामद कर लिया।

रात को घर में पहुंचा तो पत्नी से घर छोड़कर जाने की जानकारी ली, तो पत्नी ने बताया कि वह आठ मई को रात नौ बजे रेलवे स्टेशन मुरादाबाद प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी ट्रेन में बैठ गई जो कि चन्दौसी स्टेशन पर रात करीब 12 बजे पहुंची। पुलिस वाले ट्रेन को चैक करते हुए खाली करा रहा थे, जिसमें एक सिपाही उसे सरकारी क्वार्टर पर ले गया। इस दौरान सिपाही हमदर्दी की बातें कर रहा था।

सुबह पांच बजे तक सिपाही ने महिला को क्वार्टर पर रखा। आरोप है कि बिना उसकी इच्छा के सिपाही ने उसके साथ गलत कार्य किया। इसके बाद महिला सुबह पांच बजे ट्रेन में बैठकर हरिद्वार चली गई। 12 मई को महिला का पति यहां जीआरपी थाना पहुंचा और उसने आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ में हडकंप मच गया।

जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ जवान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। दूसरे दिन पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा। इस घटना को लेकर जीआरपी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भी यहां थाने पहुंची और स्टाफ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने मौका मुआयना भी किया। वहीं मामला की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के सहायक कमांडेंट त्रिलोक सिंह रावत भी यहां आ गए। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी जवान को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: तस्करी के लिए लाए गए पुलिस ने 58 कछुए किए बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, दो मौके से फरार

ताजा समाचार