अयोध्या में नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर संतों ने की रामकोट की परिक्रमा

अयोध्या। नव संवत्सर शनिवार से प्रारम्भ हो रहा है। भारतीय नव वर्ष के शुभारंभ की बेला पर रामनगरी में उल्लास छाया है। यह सुखद अवसर रहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर निकली परिक्रमा को हरी झंडी दिखाई। संतों मंहतों ने नव संवत्सर की …
अयोध्या। नव संवत्सर शनिवार से प्रारम्भ हो रहा है। भारतीय नव वर्ष के शुभारंभ की बेला पर रामनगरी में उल्लास छाया है। यह सुखद अवसर रहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर निकली परिक्रमा को हरी झंडी दिखाई। संतों मंहतों ने नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर जय श्री राम के उद्घोष के साथ परिक्रमा की।
विधि-विधान के साथ शुरू हुई परिक्रमा में नगर वासी भी भारी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह फूलों की वर्षा कर परिक्रमा में शामिल संतों का अभिनंदन किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पूजन अर्चन के बाद परिक्रमा का समापन हुआ। परिक्रमा में हाथी और झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।
बता दें कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार 2 अप्रैल से भारतीय नव वर्ष यानी विक्रमी संवत 2079 शुरू हो रहा है। यही कारण है कि इस पर्व को नव संवत्सर के रूप में मनाया जाता है। इसी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दोपहर के बाद राम नगरी में संत धमार्चार्यों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मत गजेंद्र मंदिर में पूजा अर्चना की और राम कोट क्षेत्र की परंपरागत परिक्रमा करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। परिक्रमा में शामिल लोगों पर जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।
परिक्रमा की शरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सभी को नव वर्ष की बधाई दी और धमार्चार्यों का आशीर्वाद लिया। परिक्रमा में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, राजकुमार दास, गौरीशंकर दास, राजू दास, पुजारी रमेश दास, महंत शशिकांत दास, पूर्व सांसद विनय कटियार, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महंत कृपालु महाराज, महंत रामदास, महंत मैथिली रमण शरण, महंत गिरीश पति त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: साथियों को बिदा करते नम हो गई गुरुजनों की आंखे, एक साथ 56 शिक्षकों की बिदाई में भावुक हुए अधिकारी