रायबरेली: साथियों को बिदा करते नम हो गई गुरुजनों की आंखे, एक साथ 56 शिक्षकों की बिदाई में भावुक हुए अधिकारी

रायबरेली: साथियों को बिदा करते नम हो गई गुरुजनों की आंखे, एक साथ 56 शिक्षकों की बिदाई में भावुक हुए अधिकारी

रायबरेली। एक साथ 56 शिक्षक साथियों से जुदा होना हर शिक्षक के लिए बहुत भावुक क्षण था । अयोजन बड़ा था , कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा से जुड़े बड़े अधिकारी भी थे , जिससे न सिर्फ कार्यक्रम की महत्ता बढ़ी है अपितु सेवा मुक्त हो रहे शिक्षकों का गौरव भी बढ़ा है । बेसिक शिक्षा …

रायबरेली। एक साथ 56 शिक्षक साथियों से जुदा होना हर शिक्षक के लिए बहुत भावुक क्षण था । अयोजन बड़ा था , कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा से जुड़े बड़े अधिकारी भी थे , जिससे न सिर्फ कार्यक्रम की महत्ता बढ़ी है अपितु सेवा मुक्त हो रहे शिक्षकों का गौरव भी बढ़ा है ।
बेसिक शिक्षा विभाग में वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद में जिले से 56 शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के बाद में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुक्रवार को चक अहमदपुर स्थिति कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के एडी बेसिक पीएन सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र सिंह, जिला वित्त एवं लेखा अधिकारी सीमा पांडेय, बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कन्नौजिया, फतेहपुर में डायट प्रवक्ता अनिता गुप्ता रही।

समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के एडी बेसिक पीएन सिंह ने कहा कि आज आप लोग भले ही विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन आपका कार्य हमेशा ही समाज को रोशनी देना रहा और आप लोग आगे भी अपने गांव, मोहल्ले में बच्चों को शिक्षा का प्रकाश फैलाते रहेंगे। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों से अनुरोध किया कि आप के गांव और मोहल्ले में जो विद्यालय होगा, वहां के नए साथियों को जरूर अनुभव शेयर करेंगे। उन्होंने कहा कि आज ट्रेनिंग के दौर में अनुभव भी काम आएगा। आप लोग एक बेहतर मार्ग दर्शक के रूप अपनी सहभागिता निभाइए।

इस मौके पर उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को स्मृतिचिन्ह और शाल पहनाकर सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों का अनुभव हमारे नए शिक्षकों के काम आएगा। बीईओ मुख्यालय बीरेंद्र कनौजिया ने सभी सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से कहा कि आप लोग विभाग से भले ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह और जिला महामंत्री राघवेंद्र यादव ने कहा कि इस सम्मान समारोह की नींव हमारे पूर्व जिलाध्यक्ष अंचल बहादुर सिंह, अध्यक्ष रमेश शंकर त्रिवेदी, जहीर खान जैसे अग्रज लोगों ने रखी थी। हम लोग उसी परंपरा को आगे बढ़ाते चले आ रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री पन्नालाल और उपेंद्र बाजपेई ने किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल बल्ला नोडल नीरज कुमार ने किया।

इस मौके पर अमेठी के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षिका अरूणा मिश्रा, शौकत परवेज, माता प्रसाद वर्मा, बीईओ पद्मशेखर मौर्य, रामचंद्र यादव, बृजलाल वर्मा, राकेश कुमार, अनिल त्रिपाठी, प्रियंका सिंह, कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह, नीलम पटेल, शान्ति अकेला, सुरेश सिंह, गौरव यादव, अजय सिंह, राम गोपाल, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष महेंद्र यादव, शैलेश यादव, मोहम्मद हलीम, हरिकेश यादव, उत्तम सोनी, साधना शर्मा, रेनू शुक्ला, रमेश सोनकर, कृपाशंकर चौधरी, सियाराम सोनकर, ब्रजेन्द्र कुमार, रणविजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, विजयपाल वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, लालबहादुर यादव, धर्मेंद्र वर्मा, देवदत्त यादव, गिरिजेश यादव, कुसुमचन्द्र, हरिओम सिंह, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष केएन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, विक्रमादित्य सिंह, शिवकुमार, राम सिंह पटेल, संजय सिंह, राकेश जायसवाल, हरिओम प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: तेज धमाके के साथ आग का गोला बनी फूड वैन, एक कारीगर झुलसा

ताजा समाचार

Kanpur: गंगा में नहाने के बाद दर्शन का बनाया प्लान और परमट घाट पहुंचे पांच दोस्त...एक की अधिक गहराई में जाने से हो गई मौत
रेल यात्री ध्यान दें, कर्नलगंज-हुजूरपुर-बहराइच संपर्क मार्ग 14 मई तक रहेगा बंद
CM केजरीवाल की जनता के लिए 10 गारंटियां...24 घंटे बिजली-अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल
13 और 14 मई को बाराबंकी में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, आज अखिलेश करेंगे प्रचार 
प्रचार खत्म होने के चौबीस घंटे पहले इस सीट का माहौल बदल जायेंगे पीएम मोदी, जानें भाजपा की खास रणनीति
Auraiya News: मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजर्ग की मौत...हादसे के बाद ट्रेन 20 मिनट कंचौसी स्टेशन पर खड़ी रही