दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटों में 22,751 नए मामले आए सामने

दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। रविवार को राजधानी में 22,751 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 17 मरीजों की मौत की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में अब संक्रमण दर 23.53% पहुंच गयी है। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना …
दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। रविवार को राजधानी में 22,751 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 17 मरीजों की मौत की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में अब संक्रमण दर 23.53% पहुंच गयी है। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई थी।
आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई थी। इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि बाकी की रैपिड एंटीजेन जांच शामिल है। वर्तमान में लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं। अब दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 48,178 है। साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा एक्टिव नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 60,733 हो गई है। यह करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 16 मई को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 62,783 थी।