रामपुर : प्रेमिका के परिजनों ने की युवक की गला दबाकर हत्या, कौशांबी में पेड़ से लटका मिला शव!

रामपुर : प्रेमिका के परिजनों ने की युवक की गला दबाकर हत्या, कौशांबी में पेड़ से लटका मिला शव!

स्वार/रामपुर/अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर हुजूर निवासी इलेक्ट्रीशियन आतुराम कंबोज के भाई ने उसकी प्रेमिका के पति-ससुर और भाइयों पर गला दबाकर हत्या करने और जिला कौशांबी के थाना कोखराज के गांव शहजादपुर स्थित रावण मैदान के निकट जंगल में आत्महत्या दर्शाने के लिए शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। मृतक …

स्वार/रामपुर/अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर हुजूर निवासी इलेक्ट्रीशियन आतुराम कंबोज के भाई ने उसकी प्रेमिका के पति-ससुर और भाइयों पर गला दबाकर हत्या करने और जिला कौशांबी के थाना कोखराज के गांव शहजादपुर स्थित रावण मैदान के निकट जंगल में आत्महत्या दर्शाने के लिए शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उधर, प्रेमिका के भी लापता होने की खबर है। प्रेमिका के दूसरे समुदाय का होने की वजह से पुलिस सतर्कता बरत रही है। सीओ ने बताया कि पुलिस जल्द वैधानिक कार्रवाई करेगी।

  • प्रेमिका भी लापता, पति-ससुर और प्रेमिका के भाइयों पर हत्या का आरोप
  • रिपोर्ट लिखाने को परिजनों ने किया प्रदर्शन
  • प्रेमिका दूसरे समुदाय की होने के कारण पुलिस बरत रही है सतर्कता
  • सीओ ने मृतक के परिजनों को शीघ्र कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर हुजूर निवासी आतुराम कंबोज पुत्र बलराम चंद (40) छह दिन पूर्व अचानक लापता हो गया था। घर नहीं लौटने पर पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी उसकी तालाश शुरुकर दी थी गुरुवार की देर शाम परिजनों को सूचना मिली कि बलराम चंद की हत्या कर कौशांबी जिले के थाना कोखराज के गांव शहजादपुर के जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला है। शव कई दिन का होने के कारण दुर्गंध उठ रही थी। सूचना पर परिजनों में चीखपुकार मच गई थी। परिजन शव लेने के लिए मौके पर पहुंच गए थे।

स्वार ग्रामीणों से वार्ता करते सीओ श्रीकांत प्रजापति

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को जैसे ही शव पहुंचने की सूचना परिजनों व ग्रामीणों को लगी तब वह महिलाओं को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर कोतवाली पहुंचे और दुसरे समुदाय के स्थानीय लोगों पर हत्याकर शव को आत्महत्या दर्शाने के लिए पेड़ पर टांगने का आरोप लगाकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर हंगामा किया। सूचना पर सीओ श्रीकांत प्रजापति मौके पर पर पहुंचे। उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह कार्रवाई पर अड़े रहे। मृतक के भाई ने आधा दर्जन लोगों को नामित कर पुलिस को तहरीर दी है।

जिसमें कहा है कि उनका भाई इलेक्ट्रीशियन है, खराब फ्रिज सही करने के बहाने दूसरे समुदाय की महिला ने बुलाकर उसे यह कहकर कौशांबी ले गए कि वहां अच्छी कमाई होगी, यहां इस पेशा में कुछ नहीं है। जब परिजनों से पूछा तो कह दिया कि तुम्हारा लड़का हमारी बहू को लेकर चला गया है। इसी आशंका में हत्या का आरोप है, वही प्रेमिका भी लापता है। सीओ ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन करने वालो में प्रीत कौर,रेखा, ऊषा ,रीता, सुधा, परमजीत कौर, प्रकाश कौर, संदीप कंबोज, आशाराम, सरोज, रानी, कृष्णा बाई, शिमला रानी, पारोबाई, सुनीता, रजनी, श्याम चंद, आत्मा राज आदि शामिल लहे।

फ्रिज सही करने जाने पर लड़ी आंख
बलराम इलेक्ट्रीशियन था, आर्सल पार्सल में एक मुस्लिम परिवार में फ्रिज सही करने गया था, इसी बीच उसकी आंख परिवार की महिला से लड़ गई। वह महिला से अक्सर मिलता था। एक दिन महिला पति के साथ बाजपुर खरीदारी को गई थी, बाजपुर से ही महिला अपने बेटे को पति के पास छोड़कर बलराम के साथ फरार हो गई थी। इसके बाद बलराम का कोई पता नहीं चला। उसका शव कौशांबी में मिला है। जबकि महिला प्रेमिका का कोई पता नहीं है। महिला के पति, ससुर और भाइयों पर जोकि कौशांबी में ही रहते हैं बलराम की हत्या करके शव को पेड़ से लटकाने का आरोप है।

तहरीर मिली है, इस मामले में जांच की जा रही है, जल्द रिपोर्ट लिखी जाएगी, पहले से ही गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है। इसलिए पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई होगी। -श्रीकांत प्रजापति, सीओ स्वार

ये भी पढ़ें : रामपुर : करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी की मौत, हंगामा

ताजा समाचार