Kanpur: दहेज में कार नहीं दी तो पेट में लात मारकर विवाहिता का कराया गर्भपात, पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: दहेज में कार नहीं दी तो पेट में लात मारकर विवाहिता का कराया गर्भपात, पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज थानाक्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में कार की मांग न पूरी करने पर पति पर गर्भवती पत्नी को पेट में लात मारने का गंभीर आरोप लगा है। इस कारण पीड़िता को गर्भपात कराना पड़ा। गंभीर आरोप है, कि उसे बाथरूम में बंद कर दिया जाता है। जिसके बाद चमनगंज थाने पहुंचकर पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
  
चमनगंज निवासी पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आठ फरवरी 2024 को उसका निकाह कोयला नगर में हुआ था। जहां 15 लाख रुपये शादी में खर्च किया गया था। पीड़िता के अनुसार जब वह ससुराल पहुंची तो उसी दिन से सास ससुर आदि ने दहेज को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए। आरोप है, कि सास कहती है, कि बेटे की शादी में कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की डिमांड करना शुरू कर दिया। आरोप है, कि पीड़िता ने असमर्थता जताई तो उन लोगों ने गालीगलौज और मारपीट करने लगे। गंभीर आरोप है, कि उनके साथ नौकरों जैसा व्यवहार किया जाने लगा। 

उन्हें प्रताड़ित करने के लिए अकेले पूरे मकान की साफ सफाई के साथ साथ जबरन बाथरूम साफ कराने के साथ उसी में बंद कर दिया जाता है। पीड़िता का आरोप है, कि वह गर्भ से हुई और 29 नवंबर 2024 को डॉक्टर को दिखाने के बाद वापस घर आई तो ससुरालीजन हावी हो गए। उन्होंने कहा कि जब तक अतिरिक्त दहेज नहीं आएगा बच्चा भी इस दुनियां में नहीं आएगा। 

पीड़िता का आरोप है, कि उन लोगों ने स्पष्ट कहा कि बच्चा नहीं चाहिए। सास व पति ने जबरदस्ती एबॉर्शन का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने बच्चा गिराने से मना कर दिया तो पति समेत अन्य लोगों ने मारपीट में पेट में लात मार दी। इस कारण दो जनवरी 2025 को गर्भपात कराना पड़ा। इसके बाद 21 जनवरी को पीड़िता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस संबंध में चमनदगंज इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: कोटेदार से छह लाख की टप्पेबाजी में दो बदमाश गिरफ्तार, बैंक के अंदर से रैकी कर करते थे लूटपाट