हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 40 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, SDRF आग बुझाने का प्रयास में जुटी

हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 40 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, SDRF आग बुझाने का प्रयास में जुटी

हाथरस। हाथरस के सासनी इलाके में श्री हरि आइस एंड कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग 40 घंटे बाद भी बुझ नहीं पाई है और अग्निशमन दल तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक विशेष टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

हाथरस के जिलाधिकारी (डीएम) राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बुधवार को स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का मुआयना किया। डीएम ने कहा, "हमने आग का जायजा लिया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।" 

आग मंगलवार दोपहर करीब दो बजे लगी, जिसके बाद कोल्ड स्टोरेज मालिक ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ जिलों से 80 से अधिक कर्मियों और छह से अधिक दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। हालांकि, अथक प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 

ये भी पढ़ें- Hathras incident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत