रामपुर : गोकशी की योजना बनाने का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल

रामपुर,अमृत विचार। गोकशी की योजना बनाने के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। करीब तीन सप्ताह पूर्व क्षेत्र के पुराना ललवारा गांव के पास के जंगल में चार संदिग्ध लोगों द्वारा गोकशी की योजना बनाने की मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी।
पुलिस ने एक आरोपी भूरा पुत्र रफीक कुरैशी निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना मूंढापांडे जिला मुरादाबाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुठभेड़ के दौरान अन्य आरोपी भूरा का भाई अरबाज, सैफनी थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी मुबारक अली और ग्राम ललवारा निवासी कासिम भाग गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी मुबारक अली को ग्राम मझरा घाट से बैरुआ गांव को जाने वाले रास्ते से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान किया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: प्रेमी के घर पहुंची किशोरी का हंगामा...बोली-मेरी शादी करवाओ