राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की एक और सूची, यूपी से मिथेलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण को दिया टिकट

राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की एक और सूची, यूपी से मिथेलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण को दिया टिकट

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के लिए दो, मध्यप्रदेश और कर्नाटक के लिए एक-एक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। सूची में उत्तर प्रदेश से मिथेलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण को टिकट दिया गया है। इसके …

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के लिए दो, मध्यप्रदेश और कर्नाटक के लिए एक-एक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। सूची में उत्तर प्रदेश से मिथेलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा मध्यप्रदेश से सुमित्रा वाल्मीकि और कर्नाटक से लहर सिंह सिरोया को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि मिथिलेश कुमार यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं दलित नेता हैं। जबकि के लक्ष्मण तेलंगाना के रहने वाले हैं और बीजेपी OBC मोर्चा के अध्यक्ष हैं।

इससे पहले भाजपा ने रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 10 राज्यों से 18 लोगों को उम्मीदवार बनाया था। इस सूची में सबसे ज्यादा छह उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से थे। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को महाराष्ट्र और निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाने का एलान किया था।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान के सीएम गहलोत ने कांग्रेस के राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों को बधाई दी

ताजा समाचार

लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला