रायबरेली: बाइक की टक्कर से घायल मासूम की मौत, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के जरीफाबाद मजरे ऊंचाहार देहात गांव में अज्ञात बाइक ने मासूम को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने …
रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के जरीफाबाद मजरे ऊंचाहार देहात गांव में अज्ञात बाइक ने मासूम को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की देर शाम जरीफाबाद निवासी हरिकेश कुमार की 10 वर्षीय बेटी लक्ष्मी गांव पास खेल रही थी। तभी तेज रफ़्तार बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया और भाग निकला। सड़क पर गिरने से बालिका को गंभीर चोटें आईं। घर वालों ने उसे नगर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रभारी इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। शव पीएम को भेजा गया है।
पढ़ें-विश्व गौरैया दिवस: फिर याद आई आंगन में चिरैया के चहचहाने की आवाज