रायबरेली: रिटायर्ड फौजी के घर से चोरों ने उड़ाया दस लाख का सामान, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली: रिटायर्ड फौजी के घर से चोरों ने उड़ाया दस लाख का सामान, जांच में जुटी पुलिस

सरेनी (रायबरेली)। रियायर्ड फौजी के घर में घुसकर चोरों ने दस लाख रुपए से अधिक का सामान पार कर दिया है। चोरी की बड़ी वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। मामला क्षेत्र के गांव खेमानखेड़ा का है। यह गांव रायबरेली और उन्नाव जनपद की सीमा पर स्थित …

सरेनी (रायबरेली)। रियायर्ड फौजी के घर में घुसकर चोरों ने दस लाख रुपए से अधिक का सामान पार कर दिया है। चोरी की बड़ी वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। मामला क्षेत्र के गांव खेमानखेड़ा का है। यह गांव रायबरेली और उन्नाव जनपद की सीमा पर स्थित है। गांव के सेवानिवृत्त फौजी रामप्रकाश अवस्थी के यहां गुरुवार की रात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और घर के कमरों में रखी अलमारी तोड़ डाली।

उसमे रखे करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व पंद्रह हजार रुपये नकद उठा ले गए है। चोरी गए आभूषण में पार कर दिये।आभूषणों में दो सोने के हार, तीन बेंदी, पांच अँगूठी, दो मंगलसूत्र, चार जोड़ी झुमकी, चार चेन, आठ पायल व एक हाफपेटी शामिल बताई गयी है। इससे पहिले भी इस घर में 30 मार्च 2013 में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमे 6 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नगदी चोरी हुए थे।

शुक्रवार की सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तब उनको घटना की जानकारी हुई है। चोरी की बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मामले की सुचना कोतवाली को दी गई है। कोतवाल हरिकेश सिंह का कहना है कि चोरी के खुलासे के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: तीन दिन बाद रामगंगा नदी में उतराता मिला डूबे युवक का शव