रायबरेली: जिला अस्पताल में दिव्यांग नौनिहालों की हुई जांच, परीक्षण के लिए लगाए शिविर

रायबरेली। परिषदीय स्कूलों में नामांकित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करके उनको प्रमाण पत्र दिलाने की पहल बेसिक शिक्षा विभाग ने की है। इसके लिए शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में शिविर लगाया गया था। शुक्रवार को आयोजित शिविर में जिले के सभी विकास खंडों से बच्चो को शिक्षकों द्वारा लाया गया है। प्राथमिक व जूनियर स्कूलों …
रायबरेली। परिषदीय स्कूलों में नामांकित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करके उनको प्रमाण पत्र दिलाने की पहल बेसिक शिक्षा विभाग ने की है। इसके लिए शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में शिविर लगाया गया था।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में जिले के सभी विकास खंडों से बच्चो को शिक्षकों द्वारा लाया गया है। प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की जिम्मेदारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दी गई थी। हर ब्लाक से बस द्वारा बच्चे जिला मुख्यालय पहुंचे थे।
विकास खण्ड ऊंचाहार के प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय सभी दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण जिला चिकित्सालय रायबरेली में किया गया। दिव्यांग बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार अनिल कुमार त्रिपाठी और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर ऊंचाहार से जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया। विकास खण्ड ऊंचाहार के सभी दिव्यांग बच्चों को अतीश कुमार ,राम नरेश, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अश्विनी कुमार शुक्ल, शैलेन्द्र पाण्डेय ने इकट्ठा किया, उसके बाद बच्चों को इन्टीनरेन्ट शिक्षक विजय पाण्डेय,प्रविश कुमार,संजय गुप्ता के संरक्षण में बच्चों एवं अभिभावकों को भेजा गया।
यह भी पढ़े-यूपी चुनाव 2022:…तो बसपा के हाथी ने सपा की साइकिल रौंद कर सींच दिया कमल