रायबरेली: लगातार रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड, आम जनजीवन हुआ प्रभावित

रायबरेली: लगातार रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड, आम जनजीवन हुआ प्रभावित

रायबरेली। उत्तरी हवा और पश्चिमी विक्षोभ के असंतुलन से दो दिन से जिले में बारिश हो रही है। साथ ही कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में लोग ठंड से परेशान हैं। सबसे अधिक दिक्कत उन लोगों के सामने है जो सड़क पर जीवन बिता रहे हैं। उनके लिए पूस की सर्दी सितम सरीखी है। पिछले …

रायबरेली। उत्तरी हवा और पश्चिमी विक्षोभ के असंतुलन से दो दिन से जिले में बारिश हो रही है। साथ ही कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में लोग ठंड से परेशान हैं। सबसे अधिक दिक्कत उन लोगों के सामने है जो सड़क पर जीवन बिता रहे हैं। उनके लिए पूस की सर्दी सितम सरीखी है। पिछले तीन दिन में उत्तर की हवा का दबाव और पश्चिम का सर्कुलेशन बनने से जिले में बारिश का रेड अलर्ट बना हुआ है।

पिछले 36 घंटे में 40 एमएम पानी बरस चुका है। बारिश से हाल यह है कि गांव से लेकर शहर तक गली हो या मोहल्ले हर जगह पानी भरा हुआ है। ठंड बढ़ने से लोग घरों के भीतर हैं। गुरुवार रात को तेज बारिश हुई। वहीं सर्दी में बारिश़ ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है।

बारिश के चलते नगर पालिका की साफ सफाई और जल निकासी की पोल खुलकर सामने आ गई। बारिश और सर्दी के कारण कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी कमी आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ से सर्दी में बारिश़ हो रही है। अभी द्वारा दिन तक इसी तरह मौसम रहने की उम्मीद है।

खेती के लिए बारिश अमृत

यह बारिश़ खेती के लिए अमृत सरीखी है। गेहूं की फसल के लिए बारिश का पानी किसानों के लिए मददगार साबित हुआ है। किसानों को सिंचाई के लिए अलग से प्रयास नहीं करना होगा। हालांकि जिन खेतों में अधिक पानी भर गया है। उसके किसानों को खेत से नाली बनाकर पानी निकालने की सलाह दी गई है। जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश के अनुसार यह बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है।

आलू और सरसों की फसल को नुकसान

लगातार रिमझिम वर्षा से आलू और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। आलू को कौद रोग लगने लगा है। ऐसे में किसानों को  राख डालने की सलाह उद्यान विभाग ने दी है। वहीं सरसों के खेतों में नमी अधिक हो गई है जिससे तना के नीचे से सड़ने की संभावना हो गई है।

पढ़ें- दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा, हल्की बारिश की संभावना