रायबरेली : बदली व धुंध छाने से बढ़ी ठंड, पूर्वी हवाओं का बढ़ा दबाव

रायबरेली : बदली व धुंध छाने से बढ़ी ठंड, पूर्वी हवाओं का बढ़ा दबाव

रायबरेली। वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ पूर्व की हवा का दबाव बनने से ठंड बढ़ रही है। वहीं 48 घंटे तक बदली छाने के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश हुई तो तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। अभी पांच दिनों …

रायबरेली। वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ पूर्व की हवा का दबाव बनने से ठंड बढ़ रही है। वहीं 48 घंटे तक बदली छाने के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश हुई तो तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। अभी पांच दिनों तक यही हालात रहेंगे। इस दौरान दिन में तापमान गिरेगा और रात में बढ़ेगा। उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण शनिवार से और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

शुक्रवार को बदली के साथ धुंध छाई रही जिस कारण कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वालों को पानी में डुबकी लगाते ही ठिठुरना पड़ा। पूरे दिन धूप नहीं निकली, बल्कि हल्की घमसी रही। धूप खिली, इस कारण दिनभर धुंध बरकरार रही। वहीं पूर्व की हवा का दबाव बनने से बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि 48 घंटे तक बदली रहेगी। हल्की बारिश भी हो सकती है। पूर्वी हवाओं के कारण ठंड पड़ रही है। शनिवार के बाद उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण ठंड और बढ़ेगी। अधिकतम तापमान 24 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा।

बूंदा-बांदी होने की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि शनिवार को तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। कृषि विभाग का कहना है कि किसान धान, मूंगफली की कटी फसलों की मड़ाई करके सुरक्षित स्थानों पर रख लें। इसके साथ ही गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी, आलू व सब्जियों की बोआई थोड़ा रुककर करें।

हसीलों को मिलेंगे पांच-पांच लाख

शहर से लेकर गांवों तक जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए शासन के निर्देश पर कंबल क्रय समिति बनाई गई। इसमें डीएम अध्यक्ष, एडीएम वित्त एवं राजस्व सचिव, ट्रेजरी अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग व खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को सदस्य बनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के बाद इसकी पहली बैठक होगी। ठंड बढ़ने के कारण एक सप्ताह में बजट आने की संभावना जताई जा रही है। इसके तहत सभी तहसीलों में 50-50 हजार रुपये अलाव के लिए और पांच-पांच लाख रुपये कंबल के लिए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: दो साल बाद गंगा तट पर सुनाई दिए बैलों के घुंघरू, बैलगाड़ियों से पहुंचे श्रद्धालु

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर