रायबरेली: संदिग्ध हालत में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, हत्या का आरोप

रायबरेली। जिले में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के शंभर सिंह मजरे मेरूई गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया और हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। कई घंटे के हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम …

रायबरेली। जिले में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के शंभर सिंह मजरे मेरूई गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया और हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। कई घंटे के हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका है।

शिकायती पत्र के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। डलमऊ थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी नीलम 25 पुत्री बिंदाप्रसाद की शादी 6 दिसंबर 2020 को पूरे शंभरसिंह मजरे मेरूई निवासी अवधेश पासी के साथ हुई थी। मृतका के परिवार के लोगों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसकी पुत्री को दो लाख रूपये,सोने की चेन व अंगूठी की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे।

पढ़ें: अयोध्या: तहसील क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला, धरने पर बैठे ग्रामीण तो शुरू हुई चकमार्ग की पटाई

कई बार मामले में समझौता हुआ, लेकिन मामला न सुलझा तो पुलिस से शिकायत की गई थी। गुरुवार को लालगंज कोतवाली में एक सिपाही ने दोनों का समझौता कराया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह नीलम का शव कमरे में फांसी से लटका मिला। कमरा अंदर से बंद था। सूचना पर एसआई दिलीप राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुल्हाड़ी से दरवाजा तुड़वाकर शव को नीचे उतरवाया।

मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक, कोतवाल राजेश कुमार सिंह आदि भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतका के पिता ने सास, ससुर, पति, देवर व उसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी पुत्री की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर पति समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।