अयोध्या: तहसील क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला, धरने पर बैठे ग्रामीण तो शुरू हुई चकमार्ग की पटाई

अयोध्या: तहसील क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला, धरने पर बैठे ग्रामीण तो शुरू हुई चकमार्ग की पटाई

सोहावल (अयोध्या)। तहसील क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला है। मामला चकमार्ग को न पाटने देने का था। दबंगों के आगे प्रशासन भी बौना नजर आने लगा। तहसील दिवस में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ा। देर शाम खबर आई कि चकमार्ग को पाटने का काम …

सोहावल (अयोध्या)। तहसील क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला है। मामला चकमार्ग को न पाटने देने का था। दबंगों के आगे प्रशासन भी बौना नजर आने लगा। तहसील दिवस में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ा। देर शाम खबर आई कि चकमार्ग को पाटने का काम शुरू हो गया।

तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम सभा पंडितपुर में चकमार्ग संख्या-65 को पाटने के लिए कई बार अधिकारियों से दबंगों की शिकायत की गई। ग्रामीणों का कहना था कि सीताकांत पांडेय पुत्र जगदीश पांडेय लगातार इसका विरोध कर रहा था।

पढ़ें: हरदोई: अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज कल्याणमल निलंबित

एसडीएम से भी शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। तहसील दिवस में पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन वे एसडीएम सोहावल के कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। जिसमें प्रधान प्रतिनिधि फौजी रघुवंशमणि पांडे भी मौजूद थे। इसके बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और चकरोड को पाटने का काम शुरू हो गया।

अयोध्या: दून एक्सप्रेस के सामने कूदा अधेड़, हुई मौत

जिले में पारिवारिक समस्या से परेशान एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुगलपुरा स्थित दालमंडी निवासी 53 वर्षीय मिंटू उर्फ हरविंदर सिंह काफी दिनों से परेशान था। जैसे ही दून एक्सप्रेस ट्रेन आई वह उसके सामने कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित