प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों पर ED कसेगा शिकंजा, होगी पूछताछ  

प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों पर ED कसेगा शिकंजा, होगी पूछताछ   

प्रयागराज। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ ED नोटिस जारी करेगा। ईडी अंसारी बंधुओं को बुलाकर उनके बैंक खातों, ट्रांजेक्शन, संपत्तियों का ब्यौरा और आय के स्रोत के बारे में पूछताछ होगी। दरअसल मुख्तार की बीवी आफसा, साले अतीक रजा और अनवार के नाम से …

प्रयागराज। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ ED नोटिस जारी करेगा। ईडी अंसारी बंधुओं को बुलाकर उनके बैंक खातों, ट्रांजेक्शन, संपत्तियों का ब्यौरा और आय के स्रोत के बारे में पूछताछ होगी।

दरअसल मुख्तार की बीवी आफसा, साले अतीक रजा और अनवार के नाम से एक विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई गई है। आरोप है कि कंपनी की आड़ में मऊ और गाजीपुर में नियम विरुद्ध कार्य किये गए हैं।

आरोप है कि विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी स्वरा मऊ में ग्राम पंचायत की ज़मीन पर कोल्ड स्टोर बनवाया गया है। इस कोल्ड स्टोर को एफसीआई को किराये पर दिया गया है, जिसके जरिए भारत सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने बीते साल एफआईआर दर्ज की थी।

माफिया मुख्तार अंसारी की लखनऊ के सत्र न्यायालय में पेशी की खबर जेल से लीक होने की भी जांच होगी। डीआईजी जेल प्रयागराज संजीव त्रिपाठी को यह जांच सौंपी गई है. 7 दिनों के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी सौंपेंगे।

पढ़ें- आपके विचार आपको दुनिया में सबसे श्रेष्ट बनाते हैं…