PM मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, CM योगी ने कहा- कई वर्षों की प्रतीक्षा हुई पूरी
वाराणसी। ऐतिहासिक नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Dham) का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि सनातनी परंपरा का प्रतीक है काशी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के मागदर्शन में पूर्ण होने पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताया है। रागादिदोषरहितं स्वजनानुरागं, वैराग्यशान्तिनिलयं …
वाराणसी। ऐतिहासिक नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Dham) का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि सनातनी परंपरा का प्रतीक है काशी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के मागदर्शन में पूर्ण होने पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताया है।
रागादिदोषरहितं स्वजनानुरागं, वैराग्यशान्तिनिलयं गिरिजासहायम्।
माधुर्यधैर्यसुभगं गरलाभिरामं, वाराणसीपुरपतिं भज विश्वनाथम्।।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में #काशी_विश्वनाथ_धाम के भव्य स्वरूप को जनता को समर्पित करते हुए…#KashiVishwanathDham https://t.co/BN4G35zBiJ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 13, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री के दो दिवसीय काशी प्रवास पर वाराणसी(varanasi) आगमन से पहले योगी(CM yogi) ने आज तड़के काशी विश्वनाथ धाम परिसर का निरीक्षण (inspection) भी किया था।
पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: PM मोदी ने की सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा, साथ में खिंचाई फोटो
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का, ये प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का, भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का।
काशीश्वरं सकलभक्तजनातिहारं
विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम्।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं
गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमाम:।।#KashiVishwanathDham https://t.co/OHdPklKamd— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 13, 2021
PM मोदी ने की सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा….
इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर के दर्जनों सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा की। पीएम घूम घूमकर सभी सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।