पीलीभीत: शाहजी मियां उर्स में उमड़े अकीदतमंद, चादरपोशी की

पीलीभीत: शाहजी मियां उर्स में उमड़े अकीदतमंद, चादरपोशी की

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रख्यात सूफी संत कुतुबे पीलीभीत हजरत शाहजी हाजी मुहम्मद शेर मियां का 119वां उर्स शुरू हो चुका है। इसमें बड़ी संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी दूर दराज से आए अकीदतमंदों ने दरगाह पर हाजिरी लगाकर दुआएं मांगी। चादरपोशी भी की गई। इस दौरान आयोजित मेले में लगी दुकानों …

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रख्यात सूफी संत कुतुबे पीलीभीत हजरत शाहजी हाजी मुहम्मद शेर मियां का 119वां उर्स शुरू हो चुका है। इसमें बड़ी संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी दूर दराज से आए अकीदतमंदों ने दरगाह पर हाजिरी लगाकर दुआएं मांगी। चादरपोशी भी की गई।

इस दौरान आयोजित मेले में लगी दुकानों पर भी भीड़ रही। कप-प्लेट, चादरें समेत अन्य घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की गई। बता दें कि उर्स में आज तीन जुलाई की रात नातिया मुशायरा आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय और बाहरी शायर शामिल होंगे। चार जुलाई की सुबह नौ बजे जुलूस का गश्त, मजार शरीफ पर चादर पोशी और पांच बजे छोटा कुल शरीफ होगा।

पांच जुलाई को सुबह आठ बजे बड़ा कुल का आयोजन किया जाएगा। ठीक 10 बजे लंगर शरीफ की रस्म के साथ कुल का समापन किया जाएगा। इसके बाद मामू मियां हुजूर की मोहल्ला खकरा स्थित दरगाह पर महफिले कुल शरीफ का कार्यक्रम होगा। चारदरपोशी करने वालों में शिवचरन उर्फ शिब्बू, शकील अंसारी, राशिद मियां, सैफ अली, भूरा कुरैशी, इमरान अहमद, शमीम खां आदि थे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: विवेचनाओं के निस्तारण में पुलिस फिसड्डी, एडीजी की समीक्षा पर खुलीं खामियां