बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के सभी चुनाव कार्यक्रम रद्द, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के नेता और  कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के सभी चुनावी कार्यक्रम बिना कारण बताए रद्द कर दी गई हैं। दरसअल सीतापुर में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इसी कारण वो चुनाव प्रचार से पीछे हट गए हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह दिल्ली लौट गए और बिना कारण बताए उनकी चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई हैं।

 बता दें कि बसपा कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के खिलाफ 28 अप्रैल को सीतापुर में एफआईआर दर्ज किया गया था। बीएसपी के उम्मीदवार महेंद्र यादव के समर्थन में आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में हिंसा के लिए उकसाने और भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल के मामले में कोतवाली में केस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:-नोएडा: मुख्यमंत्री योगी का फर्जी वीडियो डालने के आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

संबंधित समाचार