पीलीभीत: विवेचनाओं के निस्तारण में पुलिस फिसड्डी, एडीजी की समीक्षा पर खुलीं खामियां

पीलीभीत: विवेचनाओं के निस्तारण में पुलिस फिसड्डी, एडीजी की समीक्षा पर खुलीं खामियां

अमृत विचार, पीलीभीत। विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण और समय पर निस्तारण करने को लेकर किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों के तमाम दावे हवाहवाई साबित हो गए। एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने इसकी समीक्षा की तो कलई खुलकर सामने आ गई। एडीजी ने नाराजगी जताते हुए इसका समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर …

अमृत विचार, पीलीभीत। विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण और समय पर निस्तारण करने को लेकर किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों के तमाम दावे हवाहवाई साबित हो गए। एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने इसकी समीक्षा की तो कलई खुलकर सामने आ गई। एडीजी ने नाराजगी जताते हुए इसका समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर संबंधित विवेचक पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने शुक्रवार देर शाम जोन के समस्त अधिकारियों के साथ गूगल मीट की बैठक की। जिसमें अपराध समीक्षा जनपदवार की गई। थानों में प्राप्त जन शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। कहा कि आईजीआरएस/मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर मौके पर जाकर जांच करते हुए त्वरित निस्तारण किया जाए।

लंबित विवेचनाओं को लेकर की गई समीक्षा में पीलीभीत पुलिस फिसड्डी साबित हुई। इसके अलावा बरेली और शाहजहांपुर की प्रगति भी संतोषजनक नहीं मिली। जिस पर एडीजी ने एसपी को अभियान चलाकर विवेचनाओं का गुणवत्तापरक निस्तारण कराने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कोरोना का कहर जारी, जिले में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित