पीलीभीत: ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक का झांसा देकर खाते से उड़ाई रकम, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक का झांसा देकर खाते से उड़ाई रकम, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत,अमृत विचार। ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक का लालच देकर जालसाजों ने ओटीपी हासिल करने के बाद खाते से एक लाख 73 हजार दो सौ रुपये उड़ा लिए। जब खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो पीड़िता को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। परिवार वालों को अपने हुई ठगी की जानकारी दी। इस पर …

पीलीभीत,अमृत विचार। ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक का लालच देकर जालसाजों ने ओटीपी हासिल करने के बाद खाते से एक लाख 73 हजार दो सौ रुपये उड़ा लिए। जब खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो पीड़िता को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। परिवार वालों को अपने हुई ठगी की जानकारी दी। इस पर पीड़िता के पति की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई।

कोतवाली क्षेत्र के गोदवरी स्टेट कॉलोनी के रहने वाले मोहित गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह जुलाई को उनकी पत्नी ने जूटीमैक ऑनलाइन साइट से कुछ सामान खरीदा था। जिसका भुगतान 1354 रुपये का पेमेंट पेटीएम से किया गया था। इसके अलावा दूसरी साइट वेबराइट इंडिया से 249 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग की। इसका भुगतान भी पेटीएम से किया गया था।

सात जुलाई को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आती है। जिसमें जालसाज के द्वारा एक दिन पूर्व की गई ऑनलाइन शॉपिंग के सामान पर कैशबैक का लालच दिया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने जालसाज की बातों में फंस गई। इस पर जालसाज के द्वारा उनके मोबाइल में ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें आए ओटीपी ले लिया।

जिसके बाद जालसाज ने खाते से पहले 52 सौ रुपये ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद उसने पेटीएम की मदद से खाते में जमा एक लाख 68 रुपये भी खाते से उड़ा दिए। जब खाते से रुपये कटने का मैसेज आया तो उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इस पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नंबर के आधार पर जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला साइबर सेल को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: संविदाकर्मी के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग