पीलीभीत: बहनोई के घर आए झारखंड के श्रमिक की हादसे में मौत, मचा कोहराम

अमृत विचार, पीलीभीत। परिवार समेत बहनोई के घर आए झारखंड के श्रमिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह गांव के ही एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। पिपरिया मंडन गांव के पास दोनों के लहूलुहान मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। यह भी …
अमृत विचार, पीलीभीत। परिवार समेत बहनोई के घर आए झारखंड के श्रमिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह गांव के ही एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। पिपरिया मंडन गांव के पास दोनों के लहूलुहान मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: संपर्क मार्ग पर कराए गए निर्माण मामले में सहायक, अवर अभियंता को नोटिस जारी
घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त साइकिल भी मिली, जिससे साइकिल से टकराने के कयास लगाए जाते रहे। फिलहाल, पुलिस ने श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल की हालत गंभीर होने पर बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है।
मूल रूप से झारखंड के मकरगंज गांव के रहने वाले बिट्टू (24) पुत्र गौतम राज मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। करीब एक सप्ताह पहले वह पत्नी किरन और दो बच्चों के साथ अपने बहनोई के घर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव आए थे। इसके बाद से यहीं पर रुके हुए थे। शुक्रवार देर शाम बाइक से गांव के ही रहने वाले विशाल को साथ लेकर घूमने के लिए निकल गए।
काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पिपरिया मंडन गांव के पास बिट्टू और गौतम लहूलुहान हालत में पड़े मिले। मौके पर एक टूटी साइकिल भी थी और बाइक गिरी पड़ी थी। इससे साइकिल और बाइक की टक्कर के कयास लगाए जाते रहे।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशाल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। यहां भी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिस पर रेफर कराने के बाद उसे बरेली के एक अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने परिजन से जानकारी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी— उदयवीर सिंह, एसओ बरखेड़ा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बुखार आने के बाद छात्रा समेत दो की मौत, डेंगू का शोर