Tech Alert: आपके खातों पर साइबर ठगों की पैनी नजर, जालसाजों ने एटीएस कर्मचारी, लोहिया के डॉक्टर के खाते से रुपये उड़ाए

Tech Alert: आपके खातों पर साइबर ठगों की पैनी नजर, जालसाजों ने एटीएस कर्मचारी, लोहिया के डॉक्टर के खाते से रुपये उड़ाए

लखनऊ। साइबर जालसाजों ने एटीएस मुख्यालाय के कर्मचारी और लोहिया संस्थान के डॉक्टर के खाते से पांच लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ितों ने सरोजनीनगर, बाजारखाला, विभूतिखंड, इंदिरानगर और गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिरोजाबाद जसराना स्थित जाजूमई निवासी ऋषि यादव एटीएस मुख्यालाय में तैनात हैं। ऋषि के मुताबिक उनके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। इसकी लिमिट बढ़ाने के लिए 31 जनवरी की शाम को कॉल आई। कॉल करने वाले ने सत्यापन कोड बताकर ओटीपी हासिल कर ली। इसके बाद खाते से 43499 रुपये कट गये। मैसेज मोबाइल पर आते ही ऋषि के होश उड़ गये। इसके बाद साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया। साइबर क्राइल सेल में इसकी शिकायत की। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।

देहरादून उत्तराखंड की डॉ. निधि शर्मा डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में निश्चेतना विभाग में तैनात है। डॉ. निधि के मुताबिक 23 अप्रैल 2024 की दोपहर में उनको एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह गिवा कंपनी से बात कर रहा है। कुछ सामाग्री की खरीददारी के नाम पर धोखे से ऑन लाइन बैंकिंग और यूपीआई के जरिये 1.42 लाख रुपये अंजान खाते में ट्रांसफर कराये गये। जब सामान नहीं मिला तो नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो बंद मिला। पीड़िता ने विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऑन लाइन फ्लैट का विज्ञापन दिखाकर की ठगी

बाजारखाला के पुराना हैदरनगंज निवासी वकील जितेंद्र कुमार की पत्नी मधुरिमा वर्मा के मुताबिक ऑन लाइन प्रॉपर्टी एप मैजिक ब्रिक व 99 एकड़ डॉट कॉम पर एक फ्लैट का विज्ञापन दिखा। विज्ञापन में कुर्सी रोड जानकीपुरम सेक्टर-जे स्थित जनेश्वर इन्क्लेव में फ्लैट होने की जानकारी दी गई। बताया कि फ्लैट नेशनल काउन्सिल फार होटल मैनजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नलिजी अन्डर मिनिस्ट्री ऑफ दूरिज्म में तैनात अभिनव मिश्रा का है, जो नोएडा के आईआईटीटीएम सेक्टर-62 में रहते हैं। ऑन लाइन फ्लैट का फोटो देखने के बाद अभिनव से फ्लैट खरीदने के लिए मई 2024 को एग्रीमेंट हुआ। जिसमें 36 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। एग्रीमेंट के मुताबित 49 हजार रुपये एडवांस ऑन लाइन मोबाइल पर ट्रांसफर किया गया। जब फ्लैट दिखाने की बात कही तो अभिनव ने टालमटोल का रवैया अख्तियार किया। इस पर फ्लैट खरीदने से मना किया और रुपये वापस करने को कहा। अभिनव ने रुपये वापस नहीं किया और धमकी दी। पीड़िता ने बाजारखाला थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

एटीएम व आधार कार्ड नंबर ले उड़ाये 1.85 लाख

इंदिरानगर के महावीनगर निवासी प्रदीप खत्री के मुताबिक 22 फरवरी को इंडियन बैंक के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने उनसे बातचीत की। कॉल करने वाले एटीएम एक्सपायरी होने की बात कही। इसके बाद एटीएम और आधार कार्ड नंबर मांग लिया। फिर एक्सिस बैंक के खाते से 90 हजार और आईडीएफसी बैंक खाते से 95 हजार रुपये साफ कर दिये। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील तिवारी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लिंक क्लिक करते खाते से उड़ गये 88 हजार

गुडंबा के आदिलनगर निवासी विभा वैश्य के मुताबिक 16 मार्च को उनके मोबाइल पर एक संदेश मिला। जिसमें टेलीग्राम लिंक साझा किया गया था। लिंक पर क्लिक करने के कुछ देर बाद सरिता नाम की युवती से संपर्क हुआ। सरल रेटिंग और रिव्यू का कार्य देने के लिए 50 रुपये की मांग की। जिसका भुगतान किया। 17 मार्च को कुछ कार्य किया। इसके बाद टास्क देने के नाम पर लगातार रुपये खाते में जमा कराये गये। धीरे-धीरे कर जालसाज ने 88 हजार रुपये जमा करा लिये। मुनाफा और मूलधन वापस करने की बात कही तो मोबाइल बंद कर लिया। पीड़िता ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ेः CSU: विदेशों में ज्योतिष और वेद पढ़ाएगा संस्कृत विश्वविद्यालय, महाकुंभ के दौरान विदेशी नागरिकों और शिक्षकों ने किया था मांग