Lucknow University: फिर से हो छात्रसंघ चुनाव, समाजवादी छात्र सभा ने दुहराई मांग
राममनोहर लोहिया की जयंती पर छात्रों ने मनाया कार्यक्रम
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार: समाजवादी छात्र सभा ने स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया व परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी के निधन पर छात्रों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और पूर्व महामंत्री छात्रसंघ रामसिंह राणा ने लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी स्मृतियों को याद किया। उन्होंने डॉ. लोहिया और मुलायम सिंह यादव से संघर्ष की सीख लेकर विश्वविद्यालय से ज्ञान लेकर भविष्य संजोने का मंत्र दिया। छात्रसंघ समन्वयक डॉ. महेंद्र अग्निहोत्री से उन्होंने छात्रसंघ भवन की मरम्मत व व्यवस्थित रख रखाव को कहा और विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति का डॉ. लोहिया की प्रतिमा का नवीनीकरण कराने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्र संघ चुनाव भी कराने की मांग की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र नेता त्रिशूल धारी सिंह व बृजेश सिंह चुन्नू रहे। उन्होंने ने भी लोहिया को याद किया व छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग रखी। कार्यक्रम के दौरान लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, छात्र नेता विपुल यादव, प्रदेश उपाध्याय छात्रसभा अक्षय यादव, छात्र नेता अविनाश यादव, विश्विद्यालय इकाई उपाध्यक्ष आदित्य, रोहित यादव, शिवजी यादव, अनमोल राय, रोहित, विशाल, प्रभात, आयुष, ऋषि, सचिन, कार्तिक, अमन, रिशु, अशोक, अश्विन, प्रसन्न शुक्ला, पीयूष, शैलेन्द्र, नीतीश, रघुवंश, सूरज, धर्मेन्द्र व सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः ग्रेजुएट्स के लिए UNESCO लाया है सुनहरा मौका, यहां से Direct करें अप्लाई ?