पीलीभीत: फंदे से लटका मिला लापता ग्रामीण का शव

पीलीभीत: फंदे से लटका मिला लापता ग्रामीण का शव

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक ग्रामीण की मौत हो गई। रात भर लापता रहने के बाद दूसरे दिन उसका शव जरा पुलिस चौकी से दो किलोमीटर दूर खाद गोदाम के पास अर्जुन के पेड़ से फंदे पर लटका मिला।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक ग्रामीण की मौत हो गई। रात भर लापता रहने के बाद दूसरे दिन उसका शव जरा पुलिस चौकी से दो किलोमीटर दूर खाद गोदाम के पास अर्जुन के पेड़ से फंदे पर लटका मिला।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गजरौला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नरेश पाल पुत्र नत्थूलाल मजदूरी करते थे। रविवार देर रात वह अचानक घर से निकला और उसके बाद से कोई पता नहीं लग सका था। दूसरे दिन सोमवार सुबह से उसकी तलाश चल रही थी। दोपहर करीब एक बजे उसका शव सिसइया मोड़ पर एक खाद गोदाम के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव देख राहगीर और ग्रामीण जमा हो गए।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची गजरौला पुलिस ने जानकारी जुटाई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के भाई महेंद्र पाल ने शिनाख्त की। पत्नी के जाने के बाद से ग्रामीण के नशा अधिक करने की बात सामने आई। जिसके आधार पर खुदकुशी के कयास लगाए गए जाते रहे। फिलहाल मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है, नहीं कोई आरोप लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: असम हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान समेत दो की मौत

 

 

 

ताजा समाचार

AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया