Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत

कानपुर, अमृत विचार। गोवंश की सुरक्षा को लेकर सजग योगी सरकार के निर्देश पर अब जिले में हर गोशाला में गोवंश की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। गोवंश को समय से चारा, और इलाज मिलने की हकीकत सीसीटीवी फुटेज बताएगा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिले की 135 गोशालाओं में संरक्षित 26 हजार से अधिक गोवंश की कैमरे से निगरानी के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेश जारी कर दिए हैं।
शासन के सख्त निर्देश हैं कि हर गोशाला में गोवंश की नियमित निगरानी के साथ उनके चारा, पानी, छाया की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश हुए हैं। अधिकारी कैमरों की रिकार्डिंग नियमित चेक करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से गोशालाओं में गोवंशों के बारे में सभी जानकारी मिलती रहेगी। समय पर चारा-पानी के साथ अगर कोई गोवंश बीमार है तो उसके इलाज की व्यवस्था की निगरानी होगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शासन से निर्देश हैं कि गोशालाओं में व्यवस्थाएं ठीक रहें, गोवंशों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। गोवंश की विधिवित निगरानी हो, इसलिए सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। - आईडीएन चतुर्वेदी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी
यह भी पढ़ें- Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था