पीलीभीत: भाजपा नेता के गुर्गों की हाईवे पर गुंडई, वीडियो वायरल

पीलीभीत: भाजपा नेता के गुर्गों की हाईवे पर गुंडई, वीडियो वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था पर सख्त है। गुंडई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं, तराई के एक भाजपा नेता के गुर्गे सत्ता के नशे में चूर दिखाई दिए। पहले दोस्त के साथ जा रहे स्वास्थ्यकर्मी की कार में टक्कर मार दी। उसके …

पीलीभीत, अमृत विचार। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था पर सख्त है। गुंडई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं, तराई के एक भाजपा नेता के गुर्गे सत्ता के नशे में चूर दिखाई दिए। पहले दोस्त के साथ जा रहे स्वास्थ्यकर्मी की कार में टक्कर मार दी। उसके बाद जब विरोध जताया तो झगड़े पर उतारू हो गए। एक ने तो डंडा उठाकर हमलावर होने की कोशिश कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल, मामले में खुद नेताजी के थाने पहुंचने के कारण पुलिस ने दोनों छोड़ दिया। दोनों पक्षों में सुलह के चलते कार्रवाई नहीं की गई है।

घटना टनकपुर हाईवे पर गौहनिया चौराहा के पास की बताई जा रही है। टीबी अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवक नशे की हालत में आकर कार से टकरा गए। दोनों एक भाजपा नेता का नाम लेते हुए खुद को करीबी बता भिड़ गए। स्वास्थ्यकर्मी ने सही से बाइक चलाने की बात कही तो वह गाली गलौज पर उतारू हो गए। एक युवक तो सीधे झगड़ा करने पर आमादा हो गया। स्वास्थ्यकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वह मोबाइल छीनने लगा। नजदीक की एक दुकान से डंडा उठाकर ले आया और हमलावर हुआ। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक विवाद चलता रहा।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। बताते हैं कि फिर भाजपा नेता भी थाने आ गए। बातचीत का सिलसिला चलता रहा और पुलिस ने हंगामा करने वालों को छोड़ दिया। पुलिस कहीं न कहीं सत्ता के दबाव में भी दिखाई दी। फिलहाल, भाजपा नेता ने स्वास्थ्यकर्मी से यह कह दिया कि वह उनकी कार में हुई टूट-फूट सही करा देंगे। इस घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे खलबली मची रही।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सीतापुर पुलिस का शहर में छापा, तीन संदिग्धों को पकड़ा, मचा हड़कंप

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: अवैध तरीके से शाहजहांपुर से मिट्टी मंगवाकर पटवा रहे थे भूखंड...5.50 लाख पड़ा जुर्माना, नोटिस भी जारी
उन्नाव: नई सड़क हिंसा के आरोपी पर कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 19 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की कुर्क
76 की उम्र में साइकिल से लोगों में मतदान करने की अलख जगाने निकले पद्मश्री प्रोफेसर किरण सेठ
लखनऊ: कोरोना रोधी टीके पर बोले डॉ. सूर्यकांत- कोविशील्ड को लेकर घबराने की जरूरत नहीं
पीलीभीत: बच्चे ने SDM को लगाई कॉल, बोला- स्कूल में नहीं हो रही पढ़ाई, खाना भी खराब, शिक्षक करते हैं टाइम पास 
एमएलसी बृजेश सिंह ने पत्नी के साथ विन्ध्यवासिनी दरबार में टेका माथा