बरेली: देवचरा में गरजे अखिलेश यादव, भाजपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना 

बरेली: देवचरा में गरजे अखिलेश यादव, भाजपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना 

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवचरा में आंवला सपा उम्मीदवार नीरज मौर्य के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा और बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में जो हुआ उसमें भाजपा का सफाया हो गया है। अब तीसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है। भाजपा यहां कोई भी खाता नहीं खोलने वाली। 

अखिलेश ने कहा कि आंवला में सपा को वोट कर लोग रिकार्ड बनाने जा रहे है। 2024 का चुनाव संविधान मंथन का है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान के भक्षक हैं, एक तरफ वो हैं जो यहां मैदान में दिखाई दे रहे है जो संविधान की रक्षा करने चाहते हैं। जो लोग नारा दे रहे थे 400 पार अब पहले दूसरे चरण के बाद वह नारा भूल गए। उनके भाषणों में हार का रुझान आ रहा है। 

उन्होंने कहा आधी अधूरी नौकरी 4 साल की ये अग्निवीर की नौकरी हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे। जैसे ही हम सत्ता में आएंगे सबसे पहले अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करने का काम करेंगें। आगे कहा कि याद रखना नौजवान साथियों, ये आपकी नौकरी नहीं छीने हैं बल्कि आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 60 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में डाला है। अब समय आ गया है कि वह सपा को वोट कर अपना बदला ले ओैर संविधान को बचाए।

सपा मुखिया ने कहा कि बताओ किसी किसान की आए दोगुनी हुई हो? महंगाई लगातार बढ़ती चली जा रही है, फसल की लागत बढ़ती चली जा रही है और जो कीमत मिलनी चाहिए हमारे किसानों को वो ये सरकार नहीं दे पा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी में शामिल हुए हिस्ट्रीशीटर पर बिल्डर ने लगाया बंधक बनाकर मारपीट का आरोप

ताजा समाचार

वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन