Loksabha election 2024: बहराइच की 1045 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता दीपोत्सव, जलाये 7 लाख से ज्यादा दीप  

Loksabha election 2024: बहराइच की 1045 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता दीपोत्सव, जलाये 7 लाख से ज्यादा दीप  

बहराइच, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में मतदान में शत-प्रतिशत मतदान और श्रमिक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जनपद के 1045 ग्राम पंचायतों में दीपोत्सव का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के एक लाख बाईस हज़ार से अधिक श्रमिकों द्वारा मतदाता शपथ ली गई तथा विभिन्न स्थानों पर सात लाख दस हज़ार से अधिक दीप प्रज्ज्वलित कर मतदान का प्रकाश सर्वत्र फैलाने का सन्देश दिया गया। 

अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर विकास खण्ड बलहा की 59 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 7391 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 50400 दीप जलाए गये। मुख्य कार्यक्रम सआदत इण्टर कालेज नानपारा में आयोजित हुआ। ब्लाक चित्तौरा की 90 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 6175 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 61600 दीप जलाए गये। मुख्य कार्यक्रम चित्तौरा उद्यान में आयोजित हुआ। हुज़ूरपुर की 78 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 5941 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 54720 दीप जलाए गये। मुख्य कार्यक्रम अमृत सरोवर बड़ागांव में आयोजित हुआ। जरवल की 78 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 4769 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 36000 दीप जलाए गये। मुख्य कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय में आयोजित हुआ। ब्लाक कैसरगंज की 65 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 6156 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 33600 दीप जलाए गये। 

13 - 2024-05-02T191139.465

मुख्य कार्यक्रम अमृत सरोवर परसेण्डी में आयोजित हुआ। महसी की 74 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 16169 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 66400 दीप जलाए गये। मुख्य कार्यक्रम उच्च प्रा.वि. बैकुण्ठा में आयोजित हुआ। मिहींपुरवा की 86 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 16891 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 82417 दीप जलाए गये। मुख्य कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पार्क माधवपुर में आयोजित हुआ। नवाबगंज की 70 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 11784 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 22483 दीप जलाए गये। 

मुख्य कार्यक्रम ब्लाक परिसर के निकट अमृत सरोवर पर आयोजित हुआ। फखरपुर की 86 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 9981 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 51500 दीप जलाए गये। मुख्य कार्यक्रम चौधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर, करिया बाबा आश्रम बौण्डी व हुलसी माता मन्दिर भिलौराबासू में आयोजित हुआ। पयागपुर की 69 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 2340 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 33600 दीप जलाए गये। कार्यक्रम पंचायत भवन सुमेरपुर में आयोजित हुआ। 

रिसिया की 74 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 11061 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 56640 दीप जलाए गये। शिवपुर की 68 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 9215 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 72960 दीप जलाए गये। तेजवापुर की 73 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 6190 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 33600 दीप जलाए गये। ब्लाक विशेश्वरगंज की 75 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 7847 श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी तथा 54080 दीप जलाए गये। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों में भी मतदाता दीपोत्सव कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया। 

14 - 2024-05-02T191236.416

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. के साथ केडीसी व चौधरी सियाराम इण्टर कालेज का निरीक्षण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी। डीएम ने लोगों का आहवान किया कि मतदाता जागरूकता की आज जो ज्योति जलाई गयी है वह बुझने न पाए, आगामी 13 व 20 मई क़ो सभी मतदाता बढ़ चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाता दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें -ब्रजभूषण सिंह को झटका, बेटे करण को भाजपा ने कैसरगंज से दिया टिकट पर, कल करेंगे नामांकन

ताजा समाचार

Etawah: इटावा सफारी में शेरनी ने चार मृत शावकों को दिया जन्म...डॉक्टर बोले- प्रीमेच्योर डिलीवरी के कारण हुई मौत
हरदोई: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
बदायूं: फिजियोथेरेपी कराने वालों की हर रोज बढ़ रही संख्या, मरीजों को मिल रहा सिकाई से लाभ
ऐश्वर्या राय का हाथ फैक्चर, फिर भी काले 'गाउन' में 'रेड कार्पेट' पर बिखेरा जलवा...मां का सहारा बनीं आराध्या
Unnao Weather News: 41 डिग्री तापमान में आसमान से बरस रही आग...मौसम वैज्ञानिक की सलाह- जरूरी काम पर ही घर से निकले
बरेली: भीम आर्मी ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग