पाकिस्तान : उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत

पाकिस्तान : उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत

पेशावर। अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में रविवार को एक आत्मघाती हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई और पाकिस्तानी फौज के तीन सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया …

पेशावर। अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में रविवार को एक आत्मघाती हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई और पाकिस्तानी फौज के तीन सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि घटना यहां से 250 किलोमीटर दूर मीरन शाह शहर में हुई।

बयान के अनुसार,हमले में मरने वाले बच्चों की उम्र चार से 11 साल के बीच है। बयान के अनुसार, हमले में तीन सैनिकों की भी मौत हो गई। आईएसपीआर ने कहा, “खुफिया एजेंसियां आत्मघाती हमलवार और उसके आकाओं का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं।”

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले की निंदा की है और लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है। उन्होंने एक बयान जारी कर बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हमले की निंदा की है।

ये भी पढ़ें:- CORONA: शंघाई में कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान सोमवार से दोबारा खुल सकेंगे