लविवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

लविवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस साल आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ के माध्यम से आनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन के लिए 31 मई तक मौका रहेगा। कुलपति की मंजूरी मिलते ही …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस साल आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ के माध्यम से आनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन के लिए 31 मई तक मौका रहेगा। कुलपति की मंजूरी मिलते ही विश्वविद्यालय की एडमिशन सेल आवेदन प्रक्रिया के विस्तृत निर्देश जारी करेगी। प्रवेश संबंधी विवरण वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission पेज पर उपलब्ध कराया जाएगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की शुरुआत नौ मार्च से की थी। कोविड की वजह से सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए सात अगस्त तक मौका दिया गया था। इस बार प्रक्रिया पिछले साल की अपेक्षा करीब 24 दिन देर से शुरू होगी। स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को मिलाकर करीब आठ हजार सीटों पर दाखिले का मौका रहेगा।

प्रस्तावित आवेदन शुल्क : स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए पिछले साल सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये था। वहीं, एससी व एसटी के लिए 400 रुपये था। दूसरी ओर स्नातक प्रोफेशनल कोर्सों में सामान्य व ओबीसी के लिए 1000 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये था। इस बार भी इतना ही रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-योगी सरकार 2.0: केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा फिर बनेंगे डिप्टी सीएम, यह चेहरे होंगे मंत्रिमंडल में शामिल