अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची लखनऊ, कहा- प्रदेश की राजधानी लक्ष्मणपुरी में आकर हो रहा गर्व का अनुभव

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची लखनऊ, कहा- प्रदेश की राजधानी लक्ष्मणपुरी में आकर हो रहा गर्व का अनुभव

लखनऊ। 8 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी के रेजीडेंसी में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुये कहा कि प्रदेश की राजधानी लक्षमणपुरी में आकर उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्वाद देते …

लखनऊ। 8 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी के रेजीडेंसी में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुये कहा कि प्रदेश की राजधानी लक्षमणपुरी में आकर उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्वाद देते हुये कहा कि जिस योग को लोग भूलने लगे थे और योगा बोलन लगे थे, उस योग को विश्व के पटल पर लाकर भारत के गौरव व स्वाभिमान को प्रतिष्ठित करवाने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है।

उन्होंने कहा कि कर्म करते हुये 100 वर्ष तक जीने की इच्छा रखो, चरपाई पर लेट कर नहीं,और यह संभव तब होगा जब व्यक्ति योग करेगा। योग से शरीर स्वस्थ होगा और तभी मन स्वस्थ होगा। योग से उर्जा मिलती है, यह हमारे देश का दर्शन दिखाती है। भारत ने पूरे विश्व को ज्ञान,योग का दपर्ण दिखाया है। जब से प्रधानमंत्री ने देश की बागडोर संभाली तब से देश की सुरक्षा के साथ ही देश की संस्कृत को भी विश्व के पटल पर लाने का काम किया है।

योग ने बढ़ाई भारत की प्रतिष्ठा

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेजीडेंसी में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मैसूर में रहकर देश भर में योग कार्यक्रमों को संबोधित किया है।

उन्होंने कहा कि योग दिवस ने भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया है। हम पूरे विश्व को परिवार मानते हैँ इसलिए भारतवासियों के साथ पूरे विश्व को निरोग बनाने का योग एक महामंत्र है, जो हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दिया गया, उस दिशा में पूरा विश्व आगे बढ़ रहा है।

पढ़ो-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: सर्वाइकल व ज्वाइंट पेन में योग से मिल रही राहत