काशीपुर: प्रदेश के पॉलीटेक्निक में शुरू होगी B.Tech + M.Tech की पढ़ाई

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड के पॉलीटेक्निक कालेजों में भी विद्यार्थी बीटेक और एम.टेक की इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई जल्द करते दिखेंगे। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्सो की तरह ही बीटेक व एमटेक की पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है। इससे विद्यार्थियों को मोटी फीस देकर इंजीनियर कॉलेजों की ओर रूख नहीं करना होगा।
प्रदेश में 71 पॉलीटेक्निकों में डिप्लोमा संबंधित की पढ़ाई कराई जाती है। ताकि डिप्लोमा मिलने के बाद विद्यार्थियों को आसानी से रोजगार मिल सके। प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरपी गुप्ता ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग पॉलीटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग कॉलोजों की तरह बीटेक और एमटेक की पढ़ाई कराने की तैयारियों में है।
राजकीय पॉलीटेक्निकों में डिप्लोमा संबंधित कोर्स विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं। बताया कि बीटेक और एमटेक के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थी धक्के खाते हैं। मोटी फीस देने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पाता है। सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में बीटेक और एमटेक के लिए भी प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।
कुमाऊं में काशीपुर गढ़वाल में नरेंद्रनगर को किया चिन्हित
इसी साल प्रदेश के काशीपुर व नरेंद्रनगर राकीय पॉलीटेक्निक में बीटेक व एमटेक की पढ़ाई कराई जाएगी। काशीपुर पॉलीटेक्निक के प्राचार्य बीपी सिंह ने बताया कि काशीपुर में तकनीकी शिक्षा विभाग बीटेक एमटेक की पढ़ाई करवाने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद अन्य राजकीय पॉलीटेक्निकों में यह विषय लागू कर दिए जाएंगे।
70 पॉलीटेनिक कॉलेजों को किया जाएगा अपग्रेट
प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 70 राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेट किया जा रहा है। बताया कि डिप्लोमा संबंधित कोर्स वाले व बीटेक और एमटेक वाले विद्यार्थी एक छत के नीचे ही कोर्स पूरा करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।