अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरेगी ओला इलेक्ट्रिक, नेपाल के मार्केट से होगी शुरुआत

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी शुरुआत नेपाल से की जाएगी। कंपनी ने कहा कि उसने नेपाल में सीजी मोटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे अपने ओला एस1 स्कूटर्स (एस1 और एस1 प्रो) के स्थानीय वितरण …

नई दिल्ली ओला इलेक्ट्रिक ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी शुरुआत नेपाल से की जाएगी। कंपनी ने कहा कि उसने नेपाल में सीजी मोटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे अपने ओला एस1 स्कूटर्स (एस1 और एस1 प्रो) के स्थानीय वितरण का साझेदार बनाया है।

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि ये स्कूटर अगली तिमाही से नेपाल में मिलने लगेंगे। वहीं दूसरे चरण में कंपनी लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ में प्रवेश करेगी और इस तरह पांच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी दर्ज करेगी।

ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘हमारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार का केवल यह मतलब नहीं है कि एक कंपनी के तौर पर हम इन क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे, बल्कि यह इस बात का घोतक भी है कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति की अगुवाई भारत करेगा।’

ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने बाजार में उतारा पंच का कैमो एडिशन, मिलेंगे ये नए फीचर्स

ताजा समाचार

Bareilly News : बरेली में आशिक तमंचा लेकर चढ़ा गया छत पर, बोला प्रेमिका ने बर्बाद कर दिया जीवन
अपंजीकृत ई रिक्शों के खिलाफ चलेगा अभियान; कानपुर में 1 लाख से अधिक ई रिक्शे यातायात के लिए बने मुसीबत 
साहब! दरोगा ने हल्की धाराओं में बोलकर लिखवाई तहरीर: कानपुर में जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने की शिकायत, विवेचक को फटकार
कासगंज: अमांपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार पर होगी FIR, कोर्ट ने दिया आदेश
पहली बोर्ड बैठक में सभी 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 163 करोड़ का बजट जारी 
दो और हुर्रियत समूहों ने अलगाववाद त्यागा, मोदी के नये भारत में विश्वास जताया: अमित शाह