अपंजीकृत ई रिक्शों के खिलाफ चलेगा अभियान; कानपुर में 1 लाख से अधिक ई रिक्शे यातायात के लिए बने मुसीबत

कानपुर, अमृत विचार। बिना पंजीयन शहर की यातायात व्यवस्था को रौंद रहे ई रिक्शों की धर-पकड़ के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी ने टीम गठित की है। जल्द ही ऐसे ई रिक्शों की चेकिंग होगी और बिना पंजीयन वाले ई रिक्शों का पंजीयन कराया जाएगा। यदि उसी समय पंजीयन नहीं कराया गया तो ई रिक्शे को सीज कर दिया जाएगा। इनके पंजीयन कराने के लिए कैंप भी लगेगा।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राकेंद्र सिंह ने कहा है कि जिन ई रिक्शों का पंजीयन नहीं हुआ है, वे आरटीओ आफिस आकर पंजीयन करा लें, अन्यथा पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि शहर में 1 लाख से अधिक ई रिक्शे धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। इनमे अधिकांश ई रिक्शे न तो आरटीओ में पंजीकृत हैं और न ही यात्री सुरक्षा के मानकों पर खरे हैं। शहर के हर इलाके में ई रिक्शों की अराजकता है।
ये सड़क पर कहीं पर रोक कर सवारी उतारते और बैठाते हैं जिससे यातायात बाधिक होता है। अनेक चौराहों पर ई रिक्शे आधी सड़क तक घेरकर खड़े रहते हैं और सिपाहियों के हटाने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।
रोक के बावजूद वीआईपी रोड और हाईवे तक पर ई रिक्शे चलते हैं। आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया कि टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान नियमित चलाया जा रहा है। ई रिक्शों के खिलाफ और सख्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पनकी पड़ाव पुल का निर्माण कार्य बरसात के बाद, Y आकार में होगा निर्माण, Setu Nigam ने मकान-दुकान की चिन्हित