साहब! दरोगा ने हल्की धाराओं में बोलकर लिखवाई तहरीर: कानपुर में जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने की शिकायत, विवेचक को फटकार
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। जनसुनवाई के दौरान बाबूपुरवा थाने में डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी के सामने एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पीड़ित ने एक दरोगा की हरकत बताई। इस पर डीसीपी ने विवेचक को जमकर फटकार लगाई।
फतेहपुर खागा के ब्राह्मणपुर गांव का कुलदीप तिवारी पीओपी कारीगर है। वह परिवार समेत गोपाल नगर में किराए पर रहता है। परिवार में पत्नी रानी, मां कुसुमा, पिता आशाराम और एक साल की बेटी प्रांजलि है। कुलदीप की पत्नी रानी ने बताया कि 13 मार्च को पैसों को लेकर विवाद में भीम चौराहे पर पति को पीटकर मरणासन्न करके आरोपी भाग गए थे।
शिकायत लेकर थाने पहुंची, जहां दारोगा ने उनकी तहरीर को फाड़कर फेंक दिया। बोलकर ससुर से तहरीर लिखवाई, जिसमें मुख्य आराेपी का नाम ही लिखवाया, जबकि उसे साथियों लकी, निक्की अस्थाना, आकाश पांडेय और पवन के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। डीसीपी दक्षिण ने बताया कि आरोपियों पर जान से मारने के प्रयास की धारा बढ़ाने और गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।