कासगंज: थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ पीड़ित ने दी कोर्ट में अर्जी

कासगंज: थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ पीड़ित ने दी कोर्ट में अर्जी

कासगंज, अमृत विचार: युवक को घर से उठाकर मारपीट करने के मामले में अमांपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष चंचल सिरोही सहित चार के खिलाफ पीड़ित युवक ने न्यायालय में अर्जी देकर न्याय की मांग की है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने मामला दांडिक प्रकीर्णवाद के रूप में दर्ज रजिस्टर करने के निर्देश दिए हैं।

कासगंज मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी इस्लाम नवी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया है कि उसे अमांपुर पुलिस ने अवैध रूप से उठाया। तत्पश्चात उसके साथ थाने में गंभीर मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस के उच्चधिकारियों से घटना की शिकायत की। संबंधित थाना पुलिस ने आनन-फानन में एक जनवरी 2025 को झूठा ई-रिक्शा चोरी का मामला दर्ज कर दिया। पीड़ित ने न्यायालय में तत्कालीन थानाध्यक्ष चंचल सिरोही सहित चार के खिलाफ अर्जी दाखिल की।

दाखिल अर्जी में पीड़ित ने बताया कि अमांपुर थाने के पुलिस कर्मी, बिना किसी अधिकार और उच्चाधिकारी की अनुमति के, उसके घर में घुस आए और पूछताछ के नाम पर उसे शाम लगभग 3 बजे अपने साथ ले गए। थाने में उसे रात 12 बजे तक अभिरक्षा में रखा गया, जहां उन पर अमानवीय अत्याचार किए गए। लाठी-डंडों और बेल्ट से मारपीट की गई। जिससे उसके शरीर में भी गंभीर चोटें आईं। इस मामले की सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र अधिवक्ता अरुण कुमार उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। जिसके बाद अपर जिला जज प्रथम अनुतोष कुमार शर्मा ने दांडिक प्रकीर्णवाद के रूप में दर्ज रजिस्टर करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज: सड़क किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी