IND vs NZ : अब 12 फरवरी से खेली जाएगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, ये है वजह
आकलैंड। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला अब एक दिन बाद 12 फरवरी से शुरू होगी क्योंकि दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये मेजबान बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया है। भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और …
आकलैंड। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला अब एक दिन बाद 12 फरवरी से शुरू होगी क्योंकि दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये मेजबान बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया है। भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था। लेकिन, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सारे मैच क्वींसटाउन में कराने का फैसला लिया ताकि कोरोना महामारी के बीच कम यात्रा करनी पड़े। इसके साथ ही दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई भारतीय पुरुष हॉकी टीम, आठ फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,” भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहला केएफसी टी20 मैच उसी समय पर होगा लेकिन पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव है।”
ये भी पढ़ें : ‘अथर्व: द ओरिजिन’ का फर्स्ट लुक रिलीज, योद्धा के रूप में नजर आए एमएस धोनी
मार्च अप्रैल में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही इस श्रृंखला में वनडे मैच नौ फरवरी को ही खेला जायेगा। वनडे श्रृंखला अब 12 फरवरी से होगी । दूसरा वनडे 14 फरवरी को , तीसरा 18 फरवरी को खेला जायेगा। आखिरी दोनों वनडे 22 और 24 फरवरी को ही होंगे।
ये भी पढ़ें : एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड को किया बर्खास्त, कप्तान जो रूट पर भी लटकी तलवार