चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान पहुंचा न्यूजीलैंड क्रिकेट का दल, सुरक्षा इंतजाम का लेगा जायजा...खेली जाएगी Tri-Series
कराची। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जनवरी में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले सुरक्षा और अन्य इंतजाम का जायजा लेने एक दल पाकिस्तान भेजा है। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका भी भाग लेगी। पाकिस्तान में फरवरी मार्च में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है।
न्यूजीलैंड के दल में सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के संघ के प्रतिनिधि ब्राड रोडेन हैं जो कराची और लाहौर में सुरक्षा इंतजामों और अन्य तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। इसी दौरान आईसीसी का एक दल भी आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने पहुंचा है। आईसीसी दल ने लाहौर और रावलपिंडी जाने से पहले कराची के नेशनल स्टेडियम का दौरा किया।
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह का दौरा होता है। न्यूजीलैंड और आईसीसी के दल ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियम में चल रहे मरम्मत और नवीनीकरण के काम का जायजा लिया। पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले स्टेडियम तैयार करने पर 12 अरब रूपये खर्च कर रहा है।
ये भी पढ़ें : VIDEO : शानदार, देखने में मजा आया...सचिन तेंदुलकर ने गांव की बच्ची के गेंदबाजी एक्शन को सराहा, जहीर खान भी हुए कायल