भारतीयों का सपना हुआ पूरा…दुबई में खुला नया भव्य हिंदू मंदिर, 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में पहला हिंदू मंदिर दशहरे पर आम लोगों के लिए खुल गया। यह हिंदू मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है। मंदिर 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। मंदिर के उद्घाटन समारोह में 200 से अधिक गणमान्य लोग मौजूद रहे। बुधवार …
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में पहला हिंदू मंदिर दशहरे पर आम लोगों के लिए खुल गया। यह हिंदू मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है। मंदिर 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। मंदिर के उद्घाटन समारोह में 200 से अधिक गणमान्य लोग मौजूद रहे। बुधवार यानि आज से श्रद्धालु 16 देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। 16 हिंदू देवताओं के साथ यहां गुरु ग्रंथ साहिब भी हैं। सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर के पास ही गुरुद्वारा और चर्च भी हैं। मंदिर निर्माण में UAE के रूलर्स और कम्युनिटी डेपलपमेंट अथॉरिटी ने अहम भूमिका निभाई। यहां डिजिटल लाइब्रेरी और वैदिक लैंग्वेज क्लासेज भी होंगी।
1000 से ज्यादा लोग एक बार में सकते हैं दर्शन
दुबई का यह हिंदू मंदिर सभी धर्मों के लिए एक आध्यात्मिक हब है। मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना के साथ एक ज्ञान कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह नया हिंदू मंदिर सुबह 6.30 बजे से रात आठ बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा। दुबई के इस भव्य मंदिर में दैनिक 1000 से 1200 श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकते हैं।
‘मंदिर के निर्माण में नहीं आई कोई बाधा’
इस हिंदू मंदिर निर्माण में अहम योगदान निभाने वाले हिंदू समुदाय के नेता और रीगल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ राजू श्रॉफ का कहना है कि कोविड-19 के बावजूद दुबई सरकार के सहयोग की वजह से मंदिर के निर्माण में कोई बाधा नहीं आई। यह हिंदू मंदिर वास्तव में दुबई सरकार के सहयोग का उदाहरण है। दुबई में 1958 में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ था। उसके बाद से अब इस नए मंदिर के खुलने तक हम दुबई सरकार के आभारी हैं।
लंबे समय बाद पूरा हुआ भारतीयों का सपना
यूएई में रहने वाले भारतीय लंबे दशक से एक पूजा स्थल का सपना देख रहे थे। अब इन सभी भारतीयों का सपना पूरा हो गया है। खबरों के अनुसार, दुबई के जेबेल अली में स्थित भव्य हिंदू मंदिर की फरवरी 2020 में रखी गई थी।
ये भी पढ़ें : NASA ने शेयर की Solar flare की शानदार तस्वीर, बताया धरती पर कितना पड़ेगा प्रभाव?